2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इन क्रिकेटर्स को कॉमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए देखा गया - 6 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इन क्रिकेटर्स को कॉमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए देखा गया

इन सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेलने के साथ-साथ कमेंटेटर की भूमिका भी काफी अच्छी तरह से निभाई।

5- दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik And Stuart Broad (Image Credit- Twitter)
Dinesh Karthik And Stuart Broad (Image Credit- Twitter)

दिनेश कार्तिक ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। उन्होंने उस मैच में नंबर पांच पर बल्लेबाजी की और मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद उन्हें भारत की ओर से वनडे मुकाबले खेलते हुए नहीं देखा गया।

हालांकि 2021 में इंग्लैंड के भारत दौरे में दिनेश कार्तिक ने अपना कमेंट्री डेब्यू किया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी-20 मुकाबले में उन्होंने पहली बार कमेंट्री माइक पकड़ा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच खेली जा चुकी तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में भी उन्होंने कमेंट्री की।

जून 2021 में सुनील गावस्कर के साथ दिनेश कार्तिक भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के ऑन ग्राउंड कमेंट्री पैनल का एक हिस्सा थे। यह मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। अभी तक कई मुकाबलों में दिनेश कार्तिक कमेंट्री करते हुए नजर आ चुके हैं।

Previous
Page 2 / 6
Next

close whatsapp