बैठे-बैठे साउथ अफ्रीका क्रिकेट की पोल खोलने में लगे हुए हैं फाफ डु प्लेसिस - क्रिकट्रैकर हिंदी

बैठे-बैठे साउथ अफ्रीका क्रिकेट की पोल खोलने में लगे हुए हैं फाफ डु प्लेसिस

मैं अभी भी साउथ अफ्रीका टीम के लिए टी-20 फॉर्मेट खेलना चाहता हूं-फाफ।

Faf du Plessis of South Africa. (Photo by James Worsfold/Getty Images)
Faf du Plessis of South Africa. (Photo by James Worsfold/Getty Images)

पिछले कुछ समय से साउथ अफ्रीका क्रिकेट का नाम विवादों से जुड़ रहा है, वहीं अब इसी कड़ी में फाफ डु प्लेसिस के बयान ने आग में घी डालने जैसा काम कर दिया है। फाफ का ये बयान टीम चयन से जुड़ा है, साथ ही इस बयान के बाद विवाद होना पूरी तरह तय है। फाफ डु प्लेसिस भी खुद काफी से समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और इसके लेकर वो अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

फाफ डु प्लेसिस ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट तो बताया तानाशाह

IPL जैसे टूर्नामेंट में फाफ डु प्लेसिस का प्रदर्शन शानदार रहा था, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी। वहीं साउथ अफ्रीका क्रिकेट के इस फैसले नहीं सभी को हैरान किया था, साथ ही इस लेकर काफी ज्यादा विवाद भी हुआ था। वहीं खुद फाफ ने कहा कि था, की उन्हें पहले ही पता था कि उनका टीम में चयन नहीं होने वाला है।

*मैं अभी भी साउथ अफ्रीका टीम के लिए टी-20 फॉर्मेट खेलना चाहता हूं-फाफ।
*फाफ डु प्लेसिस के मुताबिक उनके और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच नहीं बनी कुछ मुद्दों पर बात।
*क्रिकेट साउथ अफ्रीका चाहता है कि खिलाड़ी हमेशा उनके लिए उपलब्ध रहे- फाफ।
*साथ ही फाफ ने कहा कि उनका बोर्ड अवास्तविक उम्मीदें करता है।

अभी कहां हैं फाफ?

हाल ही में हुए IPL रिटेंशन के दौरान CSK टीम ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है, जिसके बाद उनका नाम मेगा ऑक्शन के लिए जा चुका है। वहीं टी-20 क्रिकेट पर फोकस करने के लिए फाफ ने टेस्ट क्रिकेट अलविदा कह दिया था, वहीं फिलहाल ये खिलाड़ी Abu Dhabi T10 में खेल रहा है और बांग्ला टाइगर्स टीम की कमान संभाल रहा है।

*मैं इस उम्र में भी पूरी तरह फिट होकर क्रिकेट खेल सकता हूं- फाफ।
*मैं अभी भी शानदार तरीके से मैदान में क्रिकेट खेल रहा हूं- डु प्लेसिस।
*साथ ही इस खिलाड़ी ने कहा कि वो अभी भी लंबा खेलने के लिए प्रेरित हैं।

close whatsapp