शूटर धोनी से नहीं मिले क्या आप लोग, ना जाने किस को गोली से उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

शूटर धोनी से नहीं मिले क्या आप लोग, ना जाने किस को गोली से उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं

एक बार फिर से वायरल हो रही है धोनी की एक नई तस्वीर।

Dhoni (Image Credit- Instagram)
Dhoni (Image Credit- Instagram)

भले ही धोनी अब टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आते हो, लेकिन फिर भी वो अभी के खिलाड़ियों से ज्यादा खबरों में रहते हैं। माही के चमक के आगे रोहित और विराट का तेज भी फीका पड़ जाता है, साथ ही आज-कल धोनी अपने नए लुक के लिए भी सुर्खियां बटोर रहे हैं और अब उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है।

साल 2024 का IPL खेलना पक्का है

वहीं साल 2024 में होने वाले IPL में धोनी का खेलना लगभग पक्का है, जो फैन्स के लिए एक बड़ी राहत है। अपने घुटने की सर्जरी के बाद थाला ने फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसके हाल ही में वीडियो भी सामने आए थे। ऐसे में ये साफ हो गया है कि धोनी खुद को IPL के लिए तैयार करने में जुट गए हैं।

धोनी की स्टाइल के आगे सब फेल हैं भाई

*एक बार फिर से वायरल हो रही है धोनी की एक नई तस्वीर।
*जहां इस नई तस्वीर में माही नजर आ रहे हैं शूटिंग रेंज में।
*तस्वीर में किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं थाला।
*इन दिनों घूमने निकलs हुए हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान।

सोशल मीडिया पर ये नई तस्वीर सामने आई है धोनी की

फिर से अपने पुराने लुक में नजर आएंगे माही

जी हां, IPL 2023 का खिताब जीतने के बाद से थाला अपने बाल लंबे कर रहे हैं, वहीं हाल के दिनों में उनकी जो तस्वीरें सामने आई है। उन तस्वीरों में माही के लंबे बाल नजर आ रहे हैं, जिसके बाद ये हो सकता है कि CSK के कप्तान साल 2024 के IPL में आपको लंबे बालों में खेलते हुए नजर आ जाए। वहीं अगर ऐसा होता है तो सभी को साल 2005 का माही याद आ जाएगा, उस समय भी धोनी लंबे बालों में गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटते थे और काफी सारे रिकॉर्ड अपने नाम करते थे।

एक नजर धोनी के नए लुक पर

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज