चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

सैम करन का अब इस सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर होना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बड़ा झटका है।

CSK vs PBKS (Photo Source: IPL/BCCI)
CSK vs PBKS (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के लीग स्टेज के मैचों का अंत अब निकट आ चुका है। जिसमें इस सीजन सबसे पहले प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स अपना आखिरी लीग स्टेज का मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमों के प्रदर्शन को देखा जाए तो उसमें जमीन-आसमान का अंतर देखने को मिलेगा। जहां चेन्नई ने इस सीजन अभी तक एकतरफा खेल दिखाया है, भले ही उन्हें अपने पिछले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा वहीं पंजाब किंग्स की टीम पूरी तरह से कप्तान लोकेश पर निर्भर दिखाई दी।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस समय 18 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है और उसकी नजर इस मैच में जीत हासिल करने के साथ 20 अंकों पर पहुंचने की होगी ताकि लीग स्टेज का अंत पहले 2 स्थानों पर रहते हुए ही किया जाए। वहीं पंजाब किंग्स की कोशिश आखिरी मैच में जीत हासिल करते हुए सीजन का अंत बेहतर तरीके से करने पर होगी।

मैच जानकारी

मैच नंबर 53 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स

स्थान – दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

स्थान और समय – 7 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

दुबई के मैदान में दिन के समय खेले जाने वाले इस मैच की पिच को लेकर बात की जाए तो उसका बर्ताव थोड़ा धीमा देखने को मिल सकता है। जिसके बाद यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 160 तक का स्कोर बनाने में कामयाब होती है, तो वह लक्ष्य का बचाव कर सकती है।

संभावित अंतिम एकादश

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई की टीम को लेकर बात की जाए सैम करन का बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका समझा जा रहा है। वहीं इस मैच में एकबार फिर से सुरेश रैना की टीम में वापसी देखने को मिल सकती है। जबकि गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर लगातार सभी को काफी प्रभावित कर रहे हैं।

संभावित एकादश – रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर।

पंजाब किंग्स

पंजाब की टीम का यह इस सीजन का अंतिम मैच होगा और टीम की कोशिश जीत हासिल करने की होगी ताकि फैंस को थोड़ा खुशी दी जा सके। कप्तान लोकेश राहुल इस मैच में बिना किसी बदलाव के खेलने का फैसला कर सकते हैं।

संभावित एकादश – लोकेश राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडिन मार्करम, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसिस ऑनरीकेज, हरप्रीत बर्रार, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

संभावित Dream11 टीम

लोकेश राहुल, एडिन मार्करम, मयंक अग्रवाल (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, मोइसिस ऑनरीकेज, मोईन अली (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

close whatsapp