जब हैरिस रऊफ ने एमएस धोनी से गिफ्ट में मांगी थी CSK की जर्सी! - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब हैरिस रऊफ ने एमएस धोनी से गिफ्ट में मांगी थी CSK की जर्सी!

हैरिस रऊफ टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत पाकिस्तान के मुकाबले में खेले थे।

MS Dhoni and Haris Rauf. (Photo Source: Getty Images)
MS Dhoni and Haris Rauf. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने पिछले साल टी-20 विश्व कप के दौरान भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से ऑटोग्राफ वाली जर्सी के लिए अनुरोध किया था। तेज गेंदबाज ने कहा कि वह टीम इंडिया की जर्सी नहीं चाहते थे और उन्होंने धोनी से सीएसके की जर्सी मांगी थी।

YouTube चैनल ‘द ग्रेड क्रिकेटर’ पर बोलते हुए, हैरिस रऊफ ने खुलासा किया कि एमएस धोनी ने आखिरकार उन्हें अपना 7 नंबर वाली सीएसके की जर्सी भेजा जब वह ऑस्ट्रेलिया में थे। जब रऊफ को वो जर्सी मिली तन उन्होंने इस बात की जानकारी सभी को ट्वीट के जरिए दी थी।

उन्होंने कहा कि, “मैं पिछले साल टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच के बाद एमएस धोनी से मिला था। मैंने उनसे अपनी एक शर्ट देने के लिए कहा था। लेकिन मैंने उनसे कहा कि मुझे सीएसके की जर्सी चाहिए न कि टीम इंडिया की जर्सी। उन्होंने मुझसे कहा कि वह निश्चित रूप से मुझे जर्सी भेजेंगे। आखिरकार मुझे यह तब मिला जब मैं ऑस्ट्रेलिया में था।”

गौरतलब है कि एमएस धोनी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया के मेंटर के तौर पर काम किया था। उसी टूर्नामेंट के दौरान दुबई में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को 10 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की थी।

भारत के लिए नेट गेंदबाज बन चुके हैं हैरिस रऊफ

हैरिस रऊफ को 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के अपने दौरे के दौरान भारत के लिए नेट गेंदबाज बनने का मौका मिला। 28 वर्षीय ने याद किया कि कैसे हार्दिक पांड्या ने एक सत्र के दौरान उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया। रऊफ ने कहा कि, “भारतीय टीम के मैनेजर को कुछ ऐसे नेट गेंदबाज चाहिए थे जो ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर सकें।

मुझे लगा कि मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को गेंदबाजी करने का यह एक शानदार मौका होगा। मैंने नेट्स में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को गेंदबाजी की। हार्दिक पांड्या मेरे साथ गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अच्छा कर रहा हूं और उन्हें यकीन है कि मैं जल्द ही पाकिस्तान टीम के लिए खेलूंगा।

close whatsapp