पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैम्फर की शानदार पारी के बदौलत आयरलैंड ने बांग्लादेश XI को 77 रनों से हराया - क्रिकट्रैकर हिंदी

पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैम्फर की शानदार पारी के बदौलत आयरलैंड ने बांग्लादेश XI को 77 रनों से हराया

बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले गए अभ्यास  मैच में आयरलैंड की टीम ने बांग्लादेश की टीम को 77 रनों से हरा दिया।

Curtis Campher, and Paul Stirling (photo source: twitter)
Curtis Campher, and Paul Stirling (photo source: twitter)

बांग्लादेश XI और आयरलैंड के बीच खेले गए अभ्यास मैच में आयरलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 77 रनों से हराया। दरअसल बांग्लादेश दौरे पर आई आयरलैंड टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इस अभ्यास मैच में जीत हासिल की। आयरलैंड की ओर से पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैम्फर ने बेहतरीन पारी खेली।

पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैम्फर की शानदार पारी के आगे बांग्लादेशी टीम हुई ढ़ेर 

दरअसल बारिश के कारण मैच 40-40 ओवर का हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 255 रन लगाए। वहीं डीएलएस के तहत उन्होंने 259 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 32.1 ओवर में 181 रन ही बना पाई।

बता दें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की। दरअसल स्टीफन दोहेनी और पॉल स्टर्लिंग की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की पार्टनरशिप की। दोहेनी ने 30 रन बनाकर रेजौर रहमान को अपना विकेट थमा दिया। वहीं पॉल स्टर्लिंग ने अच्छी पारी खेलते हुए अर्धशतक बनाया। वह 50 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं आयरलैंड  की टीम जहां एक समय एक विकेट खोकर 106 के स्कोर पर थी तो वहीं दो विकेट जल्दी गिरने से आयरलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 135 हो गया। हालांकि यहां से कर्टिस कैम्फर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और गैरेथ डेलानी के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर स्कोर को 249 तक पहुंचा दिया। बता दें डेलानी ने 36 रनों का योगदान दिया। वहीं कर्टिस कैम्फर 50 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 75 रन बनाकर नाबाद रहे।

बता दें लक्ष्य का पीछा करने उतरी  बांग्लादेश की टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन फिर इसके बाद विकेट जल्दी गिरते चले गए। बांग्लादेश की टीम की ओर से सौम्य सरकार ने 48 रनों की पारी खेली। हालांकि बांग्लादेशी टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 181 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें आयरलैंड की तरफ से एंडी मैकब्रायन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

close whatsapp