BAN vs AFG: कप्तान शाकिब ने अफगानिस्तान को दिया दूसरा झटका, Rahmat Shah 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे  - क्रिकट्रैकर हिंदी

BAN vs AFG: कप्तान शाकिब ने अफगानिस्तान को दिया दूसरा झटका, Rahmat Shah 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे 

बांग्लादेश ने मैच में टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

Bangladesh vs Afghanistan, 3rd Match (Image Credit- Twitter)
Bangladesh vs Afghanistan, 3rd Match (Image Credit- Twitter)

CWC 2023, BAN vs AFG: बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आज 7 अक्टूबर को जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में एक दूसरे का सामना कर रही हैं। बता दें कि HPCA स्टेडियम, धर्मशाला में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

तो वहीं अपने इस फैसले को बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने एकदम सही कर दिखाया है। बता दें कि इब्राहिम जादरान को 22 रनों पर आउट करने के बाद, शाकिब ने 15वें ओवर की पहली गेंद अफगानी बल्लेबाज रहमत शाह (18 रन, 25 गेंद) को भी लिटन दास के हाथों कैच आउट कर दिया है। अपनी इस पारी के दौरान शाह सिर्फ 1 चौका ही लगा पाए।

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप मैच- 3 का हाल:

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो अफगानिस्ता ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रहमनुल्लाह गुरबाज 45 और हशमतुल्लाह शाहीदी 5 रन बनाकर मौजूद हैं। तो वहीं बांग्लादेश की ओर से अभी तक दो विकेट सिर्फ कप्तान शाकिब अल हसन की निकाल सके हैं।

ये भी पढ़ें- PAK vs NED: डच बल्लेबाज ने Haris Rauf से लिए मजे, छक्का जड़ने के बाद मारी आंख

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए