CWC 2023: ENG v BAN: टॉस अपडेट: बांग्लादेश ने किया गेंदबाजी का फैसला, दोनों टीमों ने किया एक-एक बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: ENG v BAN: टॉस अपडेट: बांग्लादेश ने किया गेंदबाजी का फैसला, दोनों टीमों ने किया एक-एक बदलाव

बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय दो अंको के साथ वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में चौथे स्थान पर है।

Bangladesh vs England. (Image Source: Getty Images)
Bangladesh vs England. (Image Source: Getty Images)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सातवां मुकाबला आज 10 अक्टूबर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस वनडे वर्ल्ड कप 2023 मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम काफी कॉन्फिडेंस के साथ उतरी है, क्योंकि उन्होंने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट की जीत दर्ज कर दो बहुमूल्य अंक हासिल कर लिए है।

वहीं दूसरी ओर, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम को जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 विकेट की मात झेलनी पड़ी थी, और अब जोस बटलर की टीम इस मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को मात देकर दो अंक हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी।

ENG v BAN टॉस अपडेट

इस बीच, बांग्लादेश की कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है, जहां इंग्लैंड टीम में मोईन अली की जगह रीस टॉपले आए हैं, वहीं बांग्लादेश टीम में मेहदी हसन की जगह महमुदुल्लाह खेल रहे हैं।

यहां पढ़िए: NZ vs NED: मिचेल सैंटनर का यह छक्का रहा Shot Of The Day

आपको बता दें, इंग्लैंड इस समय वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट टेबल में अंतिम स्थान पर है और इसका कारण उनका -2.149 नेगेटिव रन रेट हैं, वहीं बांग्लादेश टीम दो अंको के साथ चौथे स्थान पर है। इंग्लैंड आज धर्मशाला में बांग्लादेश को मात देकर जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना खाता खोलने के लिए बेताब होगी, वहीं शाकिब अल हसन की टीम दो और अंक हासिल करना चाहेगी।

यहां देखिए ENG vs BAN मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड XI: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले।

बांग्लादेश XI: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

(ENG vs BAN) इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश (Head-to-Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मैच- 24

इंग्लैंड- 19

बांग्लादेश- 5

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए