CWC 2023: एक बार फिर भारतीय फैंस से खरी-खोटी सुनने की तैयारी में हैं गौतम गंभीर! पढ़िए पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: एक बार फिर भारतीय फैंस से खरी-खोटी सुनने की तैयारी में हैं गौतम गंभीर! पढ़िए पूरी खबर

गौतम गंभीर ने कहा वर्ल्ड कप में आठ लीग मैचों में से छह जीतना आसान है।

Pat Cummins, Gautam Gambhir and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)
Pat Cummins, Gautam Gambhir and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हालिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की हार पर हो रही बयानबाजी पर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने इस बयान के कारण वह एक बार फिर शायद भारतीय क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ सकते हैं। दरअसल, भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट के मात झेलनी पड़ी थी। आपको बता दें, इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल से पहले तक अजेय रही थी, उन्होंने लगातार 10 मैच जीते थे, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को खिताब जीतने से रोक लिया।

Team India वर्ल्ड कप 2023 में बेस्ट नहीं थी: Gautam Gambhir

भारत की इस दिल तोड़ देने वाली हार को लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट कह रहे हैं कि रोहित शर्मा की टीम CWC 2023 में बेस्ट थी, लेकिन वह टाइटल नहीं जीत पाई, लेकिन गौतम गंभीर इसके विपरीत सोचते हैं। 2011 वर्ल्ड कप विजेता गंभीर का मानना है कि बेस्ट टीम ने ट्रॉफी जीती है, और वो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम है।

यहां पढ़िए: World Cup 2023 जीतने के बाद Pat Cummins का ऑस्ट्रेलिया में हुआ सूखा स्वागत

गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से कहा: “हो सकता है कि बहुत सारे लोगों को मेरी बात पसंद न आए। मैंने कुछ विशेषज्ञों को यह कहते हुए सुना है कि बेस्ट टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। यह पूरी तरह से झूठ है। यह बेहद अजीबोगरीब बयान है। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप जीतने वाली बेस्ट टीम है, और हमें इसे लेकर ईमानदार होना चाहिए। भारत ने लगातार 10 मैच जीते थे और बहुत अच्छी फॉर्म में थे, इसलिए वे खिताब के लिए प्रबल दावेदार थे।

भारत ने फाइनल में अच्छा नहीं खेला: Gautam Gambhir

लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भी पहले दो मैच हारने के बाद लगातार आठ मैच जीते थे। वर्ल्ड कप केवल बेस्ट टीम ही जीतती है। आप इसे इस तरह परिभाषित नहीं कर सकते कि भारत ने 10 मैच जीते, लेकिन एक खराब मैच खेला। हकीकत तो यह है कि सेमीफाइनल और फाइनल नॉकआउट मैच थे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप लीग चरण में पहले स्थान पर रहे या चौथे स्थान पर। वर्ल्ड कप में आठ लीग मैचों में से छह जीतना आसान है।

लेकिन जब आप जानते हों कि कोई भी गलती आप पर भारी पड़ सकती है, तो दो में से दो मैच जीतना बहुत मुश्किल है। इसलिए बेहतर यही है कि हम सभी मान ले कि सबसे अच्छी टीम ने वर्ल्ड कप जीता है। भारत ने फाइनल में अच्छा नहीं खेला, हम सभी को इस सच से भागना नहीं चाहिए।”

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?