CWC 2023: वानखेड़े स्टेडियम की पिच और 2019 सेमीफाइनल की कड़वी यादों पर सामने आया कुलदीप यादव का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: वानखेड़े स्टेडियम की पिच और 2019 सेमीफाइनल की कड़वी यादों पर सामने आया कुलदीप यादव का बड़ा बयान

कुलदीप यादव इस समय जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार फार्म में है।

Kuldeep Yadav. (Image Source: BCCI)
Kuldeep Yadav. (Image Source: BCCI)

भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस समय जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस समय जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार फार्म में है।

उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं, और इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.15 का रहा है। आपको बता दें, रोहित शर्मा की अगवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने जारी वर्ल्ड कप 2023 में अपने सभी 9 लीग मैच जीते हैं और अब उनका सामना सेमीफाइनल में 2019 संस्करण की उपविजेता न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से है।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए कठिन है: Kuldeep Yadav

जारी वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह IND vs NZ मुकाबला 2019 के सेमीफाइनल की याद दिलाएगा, जहां एमएस धोनी के रन आउट के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। इस बीच, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने वानखेड़े स्टेडियम की पिच और 2019 सेमीफाइनल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

यहां पढ़िए: World Cup 2023: IND v NZ: अगर भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल बारिश से धुला, तो फिर ऐसे होगा फैसला, जानें सभी नियम

कुलदीप ने कहा कि अगर टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में शुरुआती विकेट मिल गए तो मेजबान टीम की मैच पर पकड़ मजबूत हो जाएगी। भारत के कलाई के स्पिनर ने कहा वानखेड़े की पिच गेंदबाजी करने के लिए काफी कठिन है। यहां काफी उछाल है, और बल्लेबाज अक्सर इस मैदान पर हावी रहते हैं। हालांकि, यहां गेंदबाजों के पास खेल में वापसी करने के लिए काफी समय होता है।

2019 सेमीफाइनल की कड़वी यादें नहीं होगी हावी

लेकिन हां, मैच और विरोधियों पर हावी होने के लिए आपको कुछ शुरुआती विकेटों की जरूरत है। 2019 सेमीफाइनल की कड़वी यादों पर कुलदीप यादव ने कहा कि हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ कई द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं, इसलिए हम परिस्थितियों को समझते हैं। उन्होंने यह भी कि भारत की तैयारी अच्छी है और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेला है, इसलिए वे कीवी टीम के खिलाफ अगले मैच में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए