CWC 2023, Match 10, AUS vs SA: ग्लेन मैक्सवेल ने टेम्बा बावुमा को चलता कर ऑस्ट्रेलिया को दिलाई पहली सफलता - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023, Match 10, AUS vs SA: ग्लेन मैक्सवेल ने टेम्बा बावुमा को चलता कर ऑस्ट्रेलिया को दिलाई पहली सफलता

टेम्बा बावुमा को AUS vs SA मैच में तीन बार जीवनदान मिला, लेकिन वह इसका फायदा न उठा सकें।

Temba Bavuma and Glenn Maxwell. (Image Source: Twitter/X)
Temba Bavuma and Glenn Maxwell. (Image Source: Twitter/X)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 दसवां मैच आज 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ओपनिंग करने के लिए क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका को शानदार शुरुआत दिलाई। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा ने 100 रनों की साझेदारी कर इस वर्ल्ड कप 2023 मैच में शानदार शुरुआत की, लेकिन फिर कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के आगे घुटने टेंक दिए।

Glenn Maxwell ने किया Temba Bavuma को चलता

साउथ अफ्रीका की पारी के 20वें में ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने टेम्बा बावुमा को चलता किया और वह एक बार फिर अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। बावुमा मैक्सवेल की गेंद पर डीप मिडविकेट पर डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट हुए। आपको बता दें, टेम्बा बावुमा को इस मैच में तीन बार जीवनदान मिला, लेकिन साउथ अफ्रीका के कप्तान इसका फायदा न उठा सकें।

यहां पढ़िए: अब लखनऊ के इकाना स्टेडियम के भी होंगे पूरी दुनिया में चर्चे, इस जबरदस्त लिस्ट में अपना नाम किया शामिल

मैक्सवेल ने मिड और लेग के बीच फुल गेंद डाली, और बावुमा ने एक बड़े स्लॉग के लिए अपना पैर क्लियर किया, लेकिन इसमें थोड़ी देर हो गई। गेंद हवा में तिरछी ऊपर गई और डेविड वार्नर ने कैच पूरा करने में कोई नहीं गलती नहीं की। इसके साथ ही बावुमा की 55 गेंदों में 35 रनों की पारी का अंत हुआ।

मैच का हाल अभी तक कुछ ऐसा रहा

वहीं दूसरी ओर, क्विंटन डी कॉक बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, और अपने शतक के बेहद करीब है दिग्गज विकेटकीपर ने इस समय 86 गेंदों में 90 रन बना लिया हैं, और रासी वैन डेर डुसेन (23*) के साथ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं। आपको बता दें, इस समय साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का स्कोर 28 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 156 रन है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए