CWC 2023, Match 12, IND vs PAK: कोहली-गिल हुए फ्लॉप तो, हिटमैन ने कर दी पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई; हासिल किया एक और बड़ा रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023, Match 12, IND vs PAK: कोहली-गिल हुए फ्लॉप तो, हिटमैन ने कर दी पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई; हासिल किया एक और बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ आग उगला रहा है।

Rohit Sharma. (Image Source: Twitter/X)
Rohit Sharma. (Image Source: Twitter/X)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस हाई-वोल्टेज मैच में Rohit Sharma ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहद दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मात्र 1991 रनों पर रोक दिया। जिसके बाद टीम इंडिया ने जीत के लिए 192 रनों का पीछा करते हुए बेहद शानदार शुरुआत की। हालांकि, शाहिद अफरीदी शुभमन गिल को मात्र 16 रनों पर रोकने में कामयाब रहे। इसके बाद हसन अली ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी 16 रनों पर चलता किया।

Rohit Sharma ने अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड

यह भारत के लिए एक आदर्श शुरुआत नहीं है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा अभी मैदान में हैं, और नौवें ओवर में जोरदार छक्का जड़ एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, हिटमैन ने हारिस रऊफ के खिलाफ छक्का लगाकर वनडे क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर लिए हैं।

यहां पढ़िए: IND vs PAK: हसन अली की करिश्माई गेंदबाजी ने बिगाड़ा Virat Kohli का खेल, मात्र 16 रन पर लौटे पवेलियन

इसके साथ ही वह इस फॉर्मेट में तीसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अब भारतीय कप्तान वनडे क्रिकेट में शाहिद अफरीदी (351) और क्रिस गेल (331) के बाद 300 या इससे अधिक छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शानदार अर्धशतक

इसके अलावा, रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस समय उनका स्कोर 41 गेंदों पर 60* रन और उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के जड़ दिए हैं। भारत को अब पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए केवल 74 रनों की जरुरत है, और जिस तरह रोहित और श्रेयस अय्यर पड़ोसियों की पिटाई कर रहे हैं, वे जल्द ही मैच फिनिश कर सकते हैं।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?