CWC 2023, Match 20, ENG vs SA: क्लासेन ने दिखाई बल्लेबाजी झक्कास, इंग्लिश गेंदबाजों की लगाई वानखेड़े में क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023, Match 20, ENG vs SA: क्लासेन ने दिखाई बल्लेबाजी झक्कास, इंग्लिश गेंदबाजों की लगाई वानखेड़े में क्लास

गस एटकिंसन ने हेनरिक क्लासेन को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन वापस भेजा।

Heinrich Klaasen. (Image Source: Twitter/X)
Heinrich Klaasen. (Image Source: Twitter/X)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुकाबला आज 21 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतने कामयाब नहीं रहे, क्योंकि इस मैच में दो अर्धशतक और एक शतक लग चूका है। साउथ अफ्रीका के लिए रीज़ा हेंड्रिक्स (85) और रासी वैन डेर डुसेन (60) ने शानदार अर्धशतक लगाए, जबकि हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी खेली।

Heinrich Klaasen ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली दमदार पारी

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने मात्र 61 गेंदों पर अपना बेहतरीन शतक पूरा किया, जो वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में छठा सबसे तेज शतक है। हालांकि, गस एटकिंसन हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) की इस यादगार पारी को समाप्त करने में कामयाब रहे।

यहां पढ़िए: World Cup 2023: पाक के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलियाई फैन ने लगाए ‘भारत माता की जय के नारे’ वीडियो हुआ वायरल

गस एटकिंसन ने साउथ अफ्रीका के शतकवीर को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन वापस भेजा। क्लासेन ने इंग्लैंड के खिलाफ 67 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 12 चौके और चार छक्के लगाए। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 399 रनों का स्कोर पोस्ट किया। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 400 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करना है।

आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। अगर इंग्लैंड को जारी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसे अब तक का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करना होगा।

यहां देखिए हेनरिक क्लासेन के शतक पर ट्विटर प्रतिक्रियाएं:

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए