CWC 2023, Match 26, PAK vs SA: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला क्विंटन डी कॉक का बल्ला, शाहीन अफरीदी ने दक्षिण अफ्रीका को दिया तगड़ा झटका - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023, Match 26, PAK vs SA: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला क्विंटन डी कॉक का बल्ला, शाहीन अफरीदी ने दक्षिण अफ्रीका को दिया तगड़ा झटका

क्या दक्षिण अफ्रीका टीम पाकिस्तान के खिलाफ 271 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाएगी?

Quinton de Kock and Shaheen Afridi. (Image Source: X)
Quinton de Kock and Shaheen Afridi. (Image Source: X)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मुकाबला आज 27 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उन्होंने पहली पारी में 270 रन बनाए।

जीत के लिए 271 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए शुरुआत कुछ खास नहीं रही। जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लगातार रन बना रहे क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने इस मैच में शानदार शुरुआत की।

Shaheen Afridi के आगे टिक न सके Quinton de Kock

लेकिन क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) चौथे ही ओवर में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को अपना विकेट गंवा बैठे। डी कॉक पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 24 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। इससे पहले उन्होंने इस मैच में 5 चौके जड़े, और अपनी टीम को मुश्किल में छोड़ पवेलियन चलते बने।

यहां पढ़िए: World Cup 2023, PAK vs SA: पाकिस्तानी कैंप में मचा हडकंप…! फील्डिंग करते वक्त बुरी तरह चोटिल हुए शादाब खान

आपको बता दें, क्विंटन डी कॉक ने बहुत बढ़िया डिलीवरी पर अपना विकेट नहीं गंवाया, बल्कि पाकिस्तान के शानदार जाल में फंस गए और उन्हें इस बड़े विकेट की सख्त जरूरत थी। शाहीन ने एक शार्ट गेंद डाली, और डी कॉक ने पुल किया और डीप स्क्वायर पर मौजूद फील्डर मोहम्मद वसीम जूनियर को देख नहीं पाए। मोहम्मद वसीम ने बिना किसी गलती के कैच पूरा किया और पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई।

एक बार फिर टेम्बा बावुमा हुए फ्लॉप

डिकॉक के जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। उन्होंने मात्र 28 रन बनाकर मोहम्मद वसीम जूनियर को अपना विकेट गंवाया। इस समय दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का स्कोर 11 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 74 रन है। अब पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को मजबूत साझेदारी की बेहद जरूरत है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए