CWC 2023, Match 29, IND vs ENG: क्रिस वोक्स ने भारत को दिया तीसरा झटका, मुश्किल हालात में एक बार फिर फ्लॉप रहे श्रेयस अय्यर - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023, Match 29, IND vs ENG: क्रिस वोक्स ने भारत को दिया तीसरा झटका, मुश्किल हालात में एक बार फिर फ्लॉप रहे श्रेयस अय्यर

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 40 रनों के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं।

Chris Woakes and Shreyas Iyer. (Image Source: X)
Chris Woakes and Shreyas Iyer. (Image Source: X)

भारत और इंग्लैंड इस समय जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस IND vs ENG मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बेहद शानदार शुरुआत की।

आपको बता दें, टीम इंडिया इस मैच में लगातार पांच मैचों में जीत के साथ उतरी थी, लेकिन मेजबान टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। भारतीय क्रिकेट टीम ने डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 40 रनों के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं।

विराट कोहली के पीछे-पीछे चल दिए Shreyas Iyer

इस बीच, क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को मात्र 9 रनों पर चलता कर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बेहद शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद डेविड विली (David Willey) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को डक पर आउट कर टीम इंडिया को दूसरा तगड़ा झटका दिया।

यहां पढ़िए: शून्य पर आउट होने का ऐसा आया गुस्सा, सोफे पर मुक्के मारते दिखे विराट कोहली

इसके बाद क्रिस वोक्स (Chris Woakes) एक बार फिर भारत के लिए घातक साबित हुए, क्योंकि उन्होंने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मात्र चार रनों पर पवेलियन वापस भेजा। वोक्स ने नई गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है और एक बार फिर वह भारत के लिए घातक साबित हो रहे हैं।

Shreyas Iyer ने लालच में आकर बड़ी आसानी से गंवाना अपना विकेट

क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने टीम इंडिया की पारी 12वें ओवर की पांचवी गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ डाली, जिसने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एक बार फिर परेशानी में डाल दिया। यह बिल्कुल छोटी गेंद नहीं थी, लेकिन बीच की लंबाई ने अय्यर को पुल शॉट लगाने के लिए उकसाया।

भारतीय बल्लेबाज ने लालच में चहलकदमी करते हुए शॉट खेला, और इसे टॉप-एज प्राप्त हुआ और गेंद मिड-ऑन की ओर चली गई। मिड-ऑन पर तैनात फील्डर मार्क वुड ने बिना गलती किए कैच लपका और श्रेयस अय्यर को निराश होकर अपनी टीम को मुश्किल में छोड़ पवेलियन वापस लौटन पड़ा।

इस समय कप्तान रोहित शर्मा (43*) और केएल राहुल (13*) टीम इंडिया की पारी को संभल रहे हैं, और उनका स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 18.5 ओवरों में 69 रन है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए