CWC 2023, Match 38, BAN vs SL: चरित असलंका ने जड़ा शानदार शतक, बांग्लादेश को जीत के लिए चाहिए 280 रन - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023, Match 38, BAN vs SL: चरित असलंका ने जड़ा शानदार शतक, बांग्लादेश को जीत के लिए चाहिए 280 रन

बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है।

Sri Lanka Cricket Team. (Image Source: Getty Images)
Sri Lanka Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला आज 6 नवंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो उतना कारगर साबित नहीं हुआ।

शोरफुल इस्लाम ने श्रीलंकाई ओपनर कुशल परेरा को मात्र चार रनों पर आउट कर बांग्लादेश को पहली सफलता दिलाई। लेकिन इसके बाद पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने 61 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका क्रिकेट टीम की पारी को पटरी पर ले आए।

Charith Asalanka ने जड़ा शानदार शतक

लेकिन फिर कप्तान शाकिब अल हसन ने कुशल मेंडिस को 19 रनों पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दी, और फिर तंजीम हसन साकिब ने पथुम निसांका को 41 रनों पर चलता किया। जिसके बाद सदीरा समविक्रमा (41) और चरित असलंका के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई। शाकिब के समविक्रमा को चलता करने के बाद चरित असलंका ने धनंजय डी सिल्वा (38) के साथ 78 रन जोड़े, जिसे मेहदी हसन ने आउट किया।

यहां पढ़िए: CWC 2023, BAN vs SL: ‘Looking Like A Wow’ ट्रेंड के जरिए अब सस्ते तरीके से सुर्खियां बटोरने में लगे हुए हैं रमीज राजा

फिर महेश तीक्ष्णा 22 रन बनाकर शोरफुल इस्लाम को अपना विकेट गंवा बैठे। चरित असलंका ने इस मैच मे बेहद शानदार शतक लगाया और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। कसुन रजिथा, एंजेलो मैथ्यूज और दिलशान मदुशंका ये तीनों बांग्लादेश के खिलाफ शून्य पर आउट हुए।

तंजीम हसन साकिब ने गेंद के साथ बरपाया कहर

इस मैच मे चरित असलंका ने 105 गेंदों मे 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 108 रनों की दमदार पारी खेली, जिसके बदौलत श्रीलंका टीम बोर्ड पर 279 रन पोस्ट कर पाई। आपको बता दें, तंजीम हसन साकिब ने बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि शोरफुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट लिए, वहीं मेहदी हसन के हाथ एक सफलता लगी। अब बांग्लादेश को जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है।

यहां देखिए मैच की पहली पारी पर कैसे रही फैंस की प्रतिक्रियाएं:

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए