CWC 2023: इन दो भारतीय सितारों को न मिली तारीफ और ना लाइमलाइट, राहुल द्रविड़ ने बताए नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: इन दो भारतीय सितारों को न मिली तारीफ और ना लाइमलाइट, राहुल द्रविड़ ने बताए नाम

राहुल द्रविड़ ने रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की।

Rahul Dravid. (Image Source: BCCI)
Rahul Dravid. (Image Source: BCCI)

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हमेशा आंकड़ों पर बहुत गौर करते हैं, लेकिन जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के लिए उन्होंने स्टार ऑलराउंडर के आंकड़ों को नहीं बल्कि स्थिति के अनुसार उनके बेहतरीन प्रदर्शन को अधिक महत्त्व दिया है।

आपको बता दें, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में तीन पारियों में 81 रन बनाए हैं और 55.3 ओवरों में 3.78 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए हैं। ये आंकड़े बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं है, लेकिन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का मानना है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का यह प्रदर्शन जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा और विराट कोहली के 400 से अधिक रन या जसप्रीत बुमराह (7 मैचों में 15) और मोहम्मद शमी (3 मैचों में 14) द्वारा साझा किए गए 29 विकेट के बराबर हैं।

Rahul Dravid ने Ravindra Jadeja की जमकर तारीफ की

भारत के मुख्य कोच ने कहा अब जडेजा बखूबी जानते हैंउन्हें टीम के लिए क्या करना है, और किस स्थिति में कैसे खेलना है, और उनकी गेंबाजी भी काफी प्रभावशाली हो गई है। जडेजा के अलावा, द्रविड़ ने कुलदीप यादव की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को उतनी सराहना या लाइमलाइट नहीं मिली, जितनी के वे हकदार हैं।

यहां पढ़िए: “यह कोई ऐसी चोट नहीं है….”- आखिर BCCI और टीम इंडिया नहीं छुपा पाई हार्दिक पांड्या की चोट का सच!

राहुल द्रविड़ ने कहा, “रवींद्र जडेजा का वर्ल्ड कप 2023 में अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है। मुझे लगता है, आप जानते हैं यदि आप संख्याओं को देखते हैं, हम आंकड़ों को देखते हैं, हम डेटा को देखते हैं, हम इसे काफी देखते हैं। मेरा मतलब है, वह इस टूर्नामेंट में असाधारण रहा है। हमारे सीमर्स ने बेहद जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उन्हें सामने से देखना कितना शानदार रहा है, इसके चलते जड्डू और कुलदीप जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर शायद किसी का ध्यान नहीं गया है।”

आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम इस समय कोलकाता के ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने जारी वर्ल्ड कप 2023 में आठवें मुकाबले में खेल रही है। हालांकि, भारत CWC 2023 सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए