CWC 2023: "कप्तानी ने भारत से..."- सुरेश रैना ने ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप जीत के पीछे के दो मुख्य कारणों का खुलासा किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: “कप्तानी ने भारत से…”- सुरेश रैना ने ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप जीत के पीछे के दो मुख्य कारणों का खुलासा किया

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत को छह विकेट से मात देकर छठी बार खिताब जीता।

Rohit Sharma, Suresh Raina and Pat Cummins. (Image Source: Getty Images)
Rohit Sharma, Suresh Raina and Pat Cummins. (Image Source: Getty Images)

भारत के 2011 वर्ल्ड कप विजेता बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भारत के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत पर अपनी राय शेयर की है। सुरेश रैना का मानना है की वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की फील्डिंग बेहद शानदार थी।

इसके अलावा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बहुत ही शानदार और चालाकी से सभी निर्णय लिए, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने के सपनों को चकनाचूर कर दिया। सुरेश रैना (Suresh Raina) ने यह भी कहा कि पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी CWC 2023 फाइनल में दोनों टीमों के बीच का सबसे बड़ा अंतर थी, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया छठवीं बार वर्ल्ड कप जीत पाया।

Pat Cummins की कप्तानी बहुत शानदार थी: Suresh Raina

सुरेश रैना ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा: “पैट कमिंस की शानदार कप्तानी ने मैच का रूख पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में मोड़ दिया था। कमिंस ने जिस तरह से ट्रेविस हेड के शानदार कैच के साथ रोहित शर्मा का विकेट लेने के लिए ग्लेन मैक्सवेल को गेंदबाजी अटैक में लाए, वह बहुत स्मार्ट था। एडम जम्पा ने भी बहुत घातक गेंदबाजी की और कमिंस ने बड़ी चालाकी से विराट कोहली को आउट किया।

यहां पढ़िए: CWC 2023: एक बार फिर भारतीय फैंस से खरी-खोटी सुनने की तैयारी में हैं गौतम गंभीर! पढ़िए पूरी खबर

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सारे खाने चित किए और वे अपनी योजना के साथ बहुत मजबूत थे। मुझे लगता है कि कमिंस ने अपनी कप्तानी में असली जज्बा दिखाया। उन्होंने यह जानते हुए अपने गेंदबाजों को बदल दिया कि वह भारत के प्रत्येक बल्लेबाज पर दबाव बना सकते हैं, भले ही वे सभी इतने अच्छे फॉर्म में हों। पैट कमिंस की रणनीति फाइनल में बहुत बड़ा अंतर थी, और उनकी योजना और उस पर अमल बिलकुल परफेक्ट था।

‘ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग पड़ी भारत पर भारी’

दूसरा बड़ा कारक ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग थी। मुझे लगता है कि ऑस्ट्राले ने कम से कम 30 से 40 रन बचाए थे। पहली ही गेंद से वे काफी सिंगल और बाउंड्री बचा रहे थे। ट्रैविस हेड ने बेहतरीन कैच लिया था, और फिर डेविड वार्नर तथा मार्नस लाबुशेन ने डीप में बहुत शानदार फील्डिंग की।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए