CWC 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और तेज गेंदबाजों के भौकाल पर शोएब अख्तर का रिएक्शन हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और तेज गेंदबाजों के भौकाल पर शोएब अख्तर का रिएक्शन हुआ वायरल

शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की।

Team India and Shoaib Akhtar. (Image Source: X)
Team India and Shoaib Akhtar. (Image Source: X)

भारत ने 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को 302 रनों से मात देकर जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लगातार सातवीं जीत दर्ज की, और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की इस विशाल जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भविष्यवाणी की कि टीम इंडिया (Team India) का यह आक्रमण अब जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में थमने वाला नहीं है। हालांकि, रावलपिंडी एक्सप्रेस ने भारतीय फैंस से अपने तेज गेंदबाजों की तारीफ करने का आग्रह किया जैसे वे अपने बल्लेबाजों की करते हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की भी जमकर तारीफ की।

Team India के हमले को रोका नहीं जा सकता है: Shoaib Akhtar

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा: “भारत इस समय एक क्रूर और खतरनाक टीम बनता जा रहा है। अब वर्ल्ड कप में भारत के हमले को रोका नहीं जा सकता है, लेकिन भारतीयों से मेरा अनुरोध है कि वे अपने तेज गेंदबाजों को सेलिब्रेट करना शुरू करें, क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम में हर डिलीवरी और हर विकेट पर हर कोई खुश था और बहुत शोर था।”

यहां पढ़िए: विराट कोहली की आलोचना पर भड़के पाकिस्तानी क्रिकेटर, कहा- ‘इस तरह….’

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के शानदार प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ की, जहां उन्होंने केवल तीन मैचों में दो पांच विकेट हॉल की मदद से 14 विकेट लिए हैं। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने आगे कहा, “मैं मोहम्मद शमी के लिए बहुत खुश हूं, उन्होंने अपनी लय वापस पा ली है, उन्होंने इतने सारे विकेट लिए हैं और कुल मिलाकर 45 वर्ल्ड कप विकेट लिए हैं।”

“समझ नहीं आ रहा कि विकेटों का कॉलम कहां है…”

अख्तर ने अंत में कहा, “मोहम्मद सिराज आक्रामक नजर आ रहे हैं, जसप्रीत बुमराह घातक हैं, वह उन दोनों को स्वतंत्र रूप से गेंदबाजी करने के लिए प्लेटफार्म सेट करके दे रहे हैं। समझ नहीं आ रहा कि विकेटों का कॉलम कहां है, और रनों का कॉलम कहां है।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए