CWC 2023: पारस म्हाम्ब्रे ने भारतीय गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन पर मोहम्मद शमी के साथ की खास बातचीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: पारस म्हाम्ब्रे ने भारतीय गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन पर मोहम्मद शमी के साथ की खास बातचीत

भारत ने जारी वनडे वर्ल्ड कप 2030 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Paras Mhambrey and Mohammad Shami. (Image Source: BCCI)
Paras Mhambrey and Mohammad Shami. (Image Source: BCCI)

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की।

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने इस वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा 5 विकेट हॉल लेकर टीम इंडिया की 302 रनों की विशाल जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ भारत ने जारी वनडे वर्ल्ड कप 2030 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Mohammad Shami ने लिया पारस म्हाम्ब्रे का इंटरव्यू

इस मैच के बाद मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का इंटरव्यू लिया और इस दौरान दोनों के बीच काफी दिलचस्प बातचीत देखने को मिली। इस इंटरव्यू का वीडियो BCCI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

इसकी शुरुआत मोहम्मद शमी के खुद के परिचय कराने से होती है। शमी कहते हैं जनरली क्या होता है कि एक अच्छी परफॉर्मेंस और एक अच्छी टीम परफॉर्मेंस के बाद की किसी सपोर्ट स्टाफ का इंटरव्यू लिया जाता है, और आज मैं आपको लेकर जाता हूं टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे के पास, उन्होंने कहा वह इस इंटरव्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है।

यहां पढ़िए: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर के ICC पर लगाया पक्षपात का आरोप, कहा- ‘टीम इंडिया को अलग गेंद दी जा रही

पारस म्हाम्ब्रे ने कहा बाहर जाकर देख कर इतनी खुशी होती है जिस तरह से सब गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे हैं। आज के परफॉर्मेंस में जिस तरह से आपने विकेट निकाले, लगातार आपने जिस तरह से परफॉर्म किया, वैसा हर कोई परफॉर्म नहीं कर पता है। आप लोगों को मैदान में गेंदबाजी करते देख, खासकर इस तरह से, तो बाहर से देखने पर बहुत अच्छा लगता है।

आप सभी गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों के बारे में सोचो तो क्या फील हो रहा होगा वह मुझे एक्सपीरियंस नहीं करना है। मुझे अब तक का भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन संतोषजनक लगा।

यहां देखिए वो वीडियो:

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए