'दादा जी' सिर्फ माइंड गेम खेलने की कोशिश कर रहे हैं- पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘दादा जी’ सिर्फ माइंड गेम खेलने की कोशिश कर रहे हैं- पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान

बासित अली ने कहा कि, सौरव गांगुली की इस बात से सहमत नहीं हूं कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच भारत के पक्ष में एकतरफा होगा।

Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)
Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)

इस साल वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला भारत में खेला जाएगा। जिसको लेकर ICC ने शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक 5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जो 19 नवंबर तक चलेगा। वहीं 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं।

वहीं कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इस मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली ने कहा था कि, भारत बनाम पाकिस्तान मैच से कहीं ज्यादा रोमांचक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच होगा क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ भारत आसानी से जीत जाएगी। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने सौरव गांगुली के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

इसमें कोई शक नहीं है कि आपने हमें पहले आईसीसी विश्व कप में काफी बार हराया है- बासित अली 

दरअसल बासित अली का कहना है कि, वह गांगुली की बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं। बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए बासित अली ने कहा कि, सौरव गांगुली का बयान पढ़ा तो मैं काफी हैरान रह गया। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टॉप लेवल की क्रिकेट खेली है और वह एक शानदार कप्तान थे जिन्होंने कई खिलाड़ियों को विकसित किया। लेकिन मैं उनकी इस बात से सहमत नहीं हूं कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच भारत के पक्ष में एकतरफा होगा।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, इसमें कोई शक नहीं है कि आपने हमें पहले आईसीसी विश्व कप में बहुत हराया है, लेकिन 2017 के बाद से ऐसा नहीं हुआ है। हमने संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप में भारत को हराया और फिर पिछले साल एशिया कप में, एक जीता और एक हारा। हां, भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को जरूर हराया लेकिन वह पूरी तरह से विराट कोहली के कारण था। उन्होंने इसे अकेले दम पर जीता। जाहिर तौर पर यह अब तक का उनका बेस्ट इनिंग रहा था।

इसके साथ ही बासित अली ने कहा कि, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत बनाम पाकिस्तान की तुलना में अधिक भीड़ खींचने वाला मैच है। उस पर मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि ‘भाई, जब भारत, ऑस्ट्रेलिया से खेलता है तो क्या आपके देश में सड़कें खाली होती हैं? नहीं, जब भी भारत-पाकिस्तान मैच होता है तो सड़के खाली होते हैं । भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में। हर कोई अपनी टीवी स्क्रीन से चिपका हुआ रहता है और प्रार्थना कर रहा होता है। विश्व कप के टिकटों की कीमतों पर भी नज़र डालें। इसलिए मुझे लगता है कि गांगुली – दादा जी – सिर्फ माइंड गेम खेलने की कोशिश कर रहे हैं।

यहां पढ़ें: World Cup Qualifier: बीच टूर्नामेंट में दो प्लेयर्स ने छोड़ा टीम का साथ

close whatsapp