डेनियल व्याट को आरसीबी की ग्रीन जर्सी चाहिए क्या विराट कोहली उन्हें देंगे
अद्यतन - Apr 15, 2018 6:35 pm

हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते है कि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी डेनियल व्याट भारतीय कप्तान विराट कोहली की बहुत बड़ी प्रशंसक है और इसलिए इसमें किसी भी बात का कोई भी संदेह नहीं कि वह आईपीएल में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु को सपोर्ट कर रही है जिसके कप्तान विराट कोहली है.
डेनियल व्याट अभी कुछ समय पहले भारत आयीं थी तो उस समय उन्होंने इस बात को साफ़ कर दिया था कि वह आरसीबी का समर्थन करेंगे और उन्हें इस बात की पूरी आशा है कि टीम इस बार आईपीएल की ट्राफी उठा लेगी और आज आरसीबी की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेल रही है जिसमें उन्होंने ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान में उतरी है.
लगातार कर रही थी कोहली के लिए ट्विट
जिस समय व्याट भारत में थी कुछ समय पहले तो वह लगातार अपने ट्विट के कारण चर्चा का विषय बनी हुयीं थी जिसमें उन्होंने विराट कोहली से गिफ्ट में मिले बैट के बारे में बताया साथी उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ त्रिकोणीय टी-20 सीरिज में शानदार शतक भी लगा दिया था. साल 2014 में डेनियल ने विराट कोहली को शादी के लिए प्रपोज तक कर दिया था जिसके बाद वह भारतीय फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर काफी हॉट टॉपिक बन गयीं थी.
अब क्या ट्विट किया व्याट ने
इस समय डेनियल व्याट इंग्लैंड में है और वह आईपीएल को बड़े ध्यान से देख रही है और उन्होंने आईपीएल में आरसीबी टीम को ग्रीन जर्सी में देखने के बाद एक बार फिर से ट्विट किया जब टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने के लिए उतरी. उन्हें ये जर्सी बेहद पसंद आयीं और ट्विट कर विराट कोहली से इस जर्सी की मांग तक कर दी. व्याट ने ट्विट करते हुए लिखा कि “मैं आरसीबी की इस ग्रीन जर्सी को पहनना चाहती हूँ” अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनकी इस इच्छा को विराट कोहली पूरा करते हैं या नहीं.
यहाँ पर देखिये डेनियल व्याट का ट्विट
I want a @RCBTweets top in green 😍😍😍 fitttt 🔥
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) April 15, 2018