गांगुली और विराट कोहली को लेकर दानिश कनेरिया का बड़ा बयान
विराट को लेकर क्या बोले दानिश कनेरिया?
अद्यतन - सितम्बर 30, 2021 11:14 पूर्वाह्न

पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया अपने यूट्यूब चैनल पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, जहां वो समय-समय पर क्रिकेट जगत की खबरों पर अपनी राय साझा करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ कनेरिया ने इस बार भी किया है, जहां उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
विराट को लेकर क्या बोले दानिश कनेरिया?
हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खेल से ज्यादा बाकी चीजों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जहां कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कोहली के खराब रवैये को लेकर टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों ने BCCI से शिकायत की थी। इन दोनों नामों में टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल था, अब इसी मामले पर दानिश कनेरिया का भी बयान आया है।
*अगर ये रिपोर्ट सच है तो कप्तान को ऐसा नहीं करना चाहिए- दानिश।
*कनेरिया के मुताबिक विराट को अपने ही खिलाड़ियों पर निशाना नहीं साधना चाहिए।
*धोनी अपनी कप्तानी के समय टीम को साथ लेकर चलते थे- कनेरिया।
*पूर्व स्पिन गेंदबाज ने कहा कि अश्विन बड़ी मुश्किल से टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाए पाए हैं।
गांगुली पर भी दिया कनेरिया ने बयान
आगे अपने चैनल पर बोलते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करते हैं और वो सभी खिलाड़ियों को एक समान मानते हैं। साथ ही कनेरिया ने ये भी कहा कि BCCI जल्द ही इस मामले को सुलझा देगी और गांगुली के होने से काफी ज्यादा फर्क पड़ेगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि WTC फाइनल के बाद विराट ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों को अपने निशाने पर ले लिया था और उसके बाद ये विवाद काफी बढ़ गया।