डार्सी ब्राउन ने पकड़ा ऐसा सुपरमैन कैच की हरमनप्रीत कौर की फटी रह गईं आंखे - क्रिकट्रैकर हिंदी

डार्सी ब्राउन ने पकड़ा ऐसा सुपरमैन कैच की हरमनप्रीत कौर की फटी रह गईं आंखे

हरमनप्रीत कौर 17 गेंदों पर सिर्फ नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गईं

INDW vs AUSW (Pic Source-Twitter)
INDW vs AUSW (Pic Source-Twitter)

भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच पहला वनडे मैच गुरुवार, 28 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही शेफाली वर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गई।

इसके बाद ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया के बीच एक छोटी साझेदारी हुई, लेकिन 42 के स्कोर पर ऋचा घोष के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आई कप्तान हरमनप्रीत कौर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने भी बल्ले से निराश किया।

दरअसल, 13वें ओवर में एश्ले गार्डनर की गेंद पर हरमनप्रीत ने स्वीप लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद हवा में गई और डार्सी ब्राउन ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए जबर्दस्त डाइव लगाकर कैच लपक लिया। यह देख फैन्स के साथ हरमनप्रीत भी हैरान रह गईं। कौर 17 गेंदों पर सिर्फ नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

डार्सी ब्राउन ने लपका कमाल का कैच

 

मुकाबले की बात करें तो शुरुआती झटकों के बाद भारतीय महिला टीम ने खबर लिखे जाने तक 39 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन बना लिए हैं। और क्रीज पर जेमिमा रोड्रिग्स 52 व पूजा वस्त्राकर 6 रन बनाकर खेल रही हैं।

सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 64 गेंदों में 7 चौके की मदद से 49 रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉर्जिया वेयरहैम ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए हैं।

इससे पहले भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें मेन इन ब्लू ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। स्नेह राणा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

ये भी पढ़ें- अब्दुल्ला शफीक के कैच ड्रॉप करने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने उड़ाया मजाक !

close whatsapp