अब्दुल्ला शफीक के कैच ड्रॉप करने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने उड़ाया मजाक ! - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब्दुल्ला शफीक के कैच ड्रॉप करने पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने उड़ाया मजाक !

जीवनदान का फायदा उठाते हुए मिचेल मार्श ने 96 रनों की शानदार पारी खेली

AUS VS PAK (Pic Source-Twitter)
AUS VS PAK (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, पाक टीम ने उनका एक कैच ड्रॉप किया, जब वह 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद मार्श ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और अर्धशतकीय पारी खेली।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तानी प्लेयर अब्दुल्ला शफीक ने एक बार फिर कैच ड्रॉप किया, जिससे इस बार मिचेल मार्श को जीवनदान मिला। मेजबान टीम एक वक्त 46 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी और मार्श का विकेट पाकिस्तान को जीत के रास्ते पर ले जा सकता था।

अब्दुल्ला के कैच छोड़ने के बाद कप्तान शान मसूद के साथ-साथ गेंदबाज आमेर जमाल भी निराश नजर आए और उन्होंने हताश होकर अपना चेहरा हाथों से ढक लिया।

मार्क वॉ ने कही ये बात

वहीं अब शफीक के कैच पकड़ने की खराब तकनीक पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्क वॉ ने कहा, क्रिकेटर ने अपने हाथों को जरूरत से अधिक खोला। ऐसा लगा जैसे ‘मगरमच्छ का जबड़ा गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहा हो।’

वॉ ने कहा, मुझे लगता है आपको शफीक को वहां से हटाना होगा। वह पूरी सीरीज में एक भी कैच पकड़ते नजर नहीं आए। यह बिल्कुल मगरमच्छ के जबड़े की तरह गेंद को पकड़ने की कोशिश करने जैसा है।

यहां देखें वीडियो-

 

मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पाकिस्तान ने मजबूत पकड़ बनाए रखा था, लेकिन मिचेल मार्श की 96 रनों की पारी ने खेल बदल दिया। स्टीव स्मिथ और मार्श के बीच 153 रनों की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में वापस ले आई। फिलहाल तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 241 रनों की हो चुकी है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के 318 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 264 रनों पर सिमट गई। अब्दुल्ला शफीक ने सर्वाधिक 62 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान शान मसूद ने 54 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- अगर इंग्लैंड 3 दिन पहले भारत पहुंचता है तो बड़ी गलती करेगा, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने ऐसा क्यों कहा?

close whatsapp