अगर इंग्लैंड 3 दिन पहले भारत पहुंचता है तो बड़ी गलती करेगा, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने ऐसा क्यों कहा? - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर इंग्लैंड 3 दिन पहले भारत पहुंचता है तो बड़ी गलती करेगा, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने ऐसा क्यों कहा?

रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड 21 जनवरी की रात या 22 जनवरी की सुबह भारत पहुंचने से पहले UAE में प्रशिक्षण लेगा।

Team England (Pic Source-Twitter)
Team England (Pic Source-Twitter)

बेन स्टोक्स के कप्तान बनने और ब्रैंडन मैकुलम के हेड कोच नियुक्त होने के बाद इंग्लैंड ने अपने रेड बॉल एप्रोच को पूरी तरह बदल दिया है और वे इस वक्त काफी आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में इंग्लैंड काफी सफल रहा है, लेकिन आगामी 25 जनवरी से शुरू होने वाला भारत दौरा उनके लिए आसान नहीं रहने वाला है।

बेन स्टोक्स एंड कंपनी का अभी तक स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में टेस्ट नहीं हुआ है। और इसलिए पूर्व क्रिकेटर स्टीव हार्मिसन का मानना है कि अगर इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट से सिर्फ 3 दिन पहले भारत पहुंचती है, तो वह बड़ी गलती करेगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड 21 जनवरी की रात या 22 जनवरी की सुबह भारत पहुंचने से पहले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में प्रशिक्षण लेगा। हार्मिसन ने ये भी कहा कि टीम पहले टेस्ट में बिना तैयारी के नहीं जा सकती है।

वे 5-0 से हार सकते हैं- स्टीव हार्मिसन

हार्मिसन ने टॉकस्पोर्ट से बात करते हुए कहा, ‘अगर इंग्लैंड 3 दिन पहले जाता है, तो वे 5-0 से हार सकते हैं। आप बिना तैयारी के भारत नहीं जा सकते। वास्तव में आप बहुत अधिक तैयारी के साथ भी भारत नहीं जा सकते, आप छह सप्ताह पहले भारत में रह सकते हैं और फिर भी पहले टेस्ट के लिए तैयार नहीं हो सकते।’

उन्होंने आगे कहा, मुझे यह जानकर अच्छा लगेगा कि पीटरसन, स्ट्रॉस, कुक जैसे खिलाड़ी क्या सोंचेगे कि इंग्लैंड सीरीज से तीन दिन पहले भारत का दौरा करेगा। मुझे लगता है कि वे आप पर हसेंगे।

हार्मिसन ने ये भी कहा कि यह कोई नई बात नहीं है जिसमें मेहमान टीम देर से पहुंचती है। बल्कि यह वे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लैंड के भारत में देर से पहुंचने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।

 

ये भी पढ़ें – SA v IND: टीम इंडिया उस एक खिलाड़ी को बहुत मिस कर रही है – दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान

close whatsapp