डेविड मिलर के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं आकाश चोपड़ा, कहा- वो अभी टीम के लिए सिर दर्द बने हुए हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड मिलर के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं आकाश चोपड़ा, कहा- वो अभी टीम के लिए सिर दर्द बने हुए हैं

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, पिछले कुछ मैचों में इस टीम ने मुझे थोड़ा हैरान किया है।

Aakash Chopra And David Miller (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra And David Miller (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस टीम ने अपने प्रदर्शन के दम पर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर जगह बनाई। साथ ही इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम भी बनी। हालांकि इस टीम को चेन्नई में खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

बता दें गुजरात को क्वालीफायर 1 में CSK ने करारी शिकस्त दी थी। वहीं एक बार फिर ये टीम क्वालीफायर 2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम भी होने वाला है।

दरअसल अपने यूट्यूब चैनल पर गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने बताया कि, डेविड मिलर का फॉर्म इस टीम का सिरदर्द बना हुआ है। इस खिलाड़ी ने अब तक इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

डेविड मिलर का सितारा अभी गर्दिश में हैं- आकाश चोपड़ा 

बता दें क्रिकेट की चौपाल शो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि, पिछले कुछ मैचों में इस टीम ने मुझे थोड़ा हैरान किया है। आमतौर पर इस टीम के बैटिंग आर्डर में ज्यादा गड़बड़ी नहीं देखी गई है लेकिन पिछले कुछ मैचों में ऐसा हुआ है। हालांकि विजय शंकर ने बैंगलोर के खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी की और उन्होंने अर्धशतक भी लगाए। उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।

इसके साथ ही आकाश चोपड़ा ने डेविड मिलर और हार्दिक पांड्या के फॉर्म को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि, हार्दिक पांड्या चेन्नई के खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन वह अच्छे फॉर्म में नहीं है। इस सीजन वह 300 रन भी नहीं बना सके हैं। डेविड मिलर का सितारा भी गर्दिश में हैं। उनका फॉर्म में नहीं होना भी गुजरात की टीम की चिंता बनी हुई है। बता दें गुजरात की टीम आज क्वालीफायर 2 का मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।