'बड़े दिलवाले' निकले डेविड वॉर्नर, अपनी सबसे अजीज चीज मैदान पर ही दे गए गिफ्ट के तौर पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘बड़े दिलवाले’ निकले डेविड वॉर्नर, अपनी सबसे अजीज चीज मैदान पर ही दे गए गिफ्ट के तौर पर

जब वॉर्नर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने ग्राउंड पर उतरे तब पाकिस्तान टीम ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया।

David Warner. (Image Source: X)
David Warner. (Image Source: X)

सिडनी टेस्ट (Sydney Test) के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 115 रनों पर समेट दिया, जिसके बाद 130 रनों के लक्ष्य को उसने सिर्फ 2 विकेट हासिल कर लिया। इस तरह मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इस टेस्ट मैच के साथ ही डेविड वॉर्नर (David Warner) ने खेल के इस लंबे प्रारूप को अलविदा कह दिया।

मैच के बाद वॉर्नर (David Warner) के एक वीडियो ने फैन्स का दिल जीत लिया है। वीडियो में वह अपने हेलमेट को चूमने और उसे एक नन्हें प्रशंसक को देते हुए नजर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुई।

वॉर्नर ने अपने जेस्चर से जीता दिल

इससे पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में वॉर्नर ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने आखिरी टेस्ट मैच की आखिरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार अर्धशतक लगाया। यह पारी इसलिए भी खास हो गया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान को क्लीन स्वीप कर दिया।

वॉर्नर ने अपने जेस्चर से सभी का दिल जीता। 57 रनों पर अपना करियर खत्म करने के बाद उन्होंने पवेलियन लौटते वक्त बैट उठाकर सभी का आभार व्यक्त किया। जैसे ही वह मेंबर स्टैंड में गए, उन्होंने एक अन्य युवा प्रशंसक को अपने ग्लव्स और हेलमेट दे दिए।

यह काफी भावुक मोमेंट था और वहां मौजूद दर्शकों ने उनकी सराहना की। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज की आखिरी पारी का यह एक यादगार समापन था, जब युवा फैन ने उनसे यादगार मोमेंटो हासिल किए।

 

मुकाबले की पहली पारी में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 34 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने के बाद स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर और बड़ी बेटी ने खड़े होकर उनकी हौसला अफजाई की। इससे पहले जब वॉर्नर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने ग्राउंड म उतरे तब पाकिस्तान टीम ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया।

 

ये भी पढ़ें-  ‘शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई’ David Warner के टेस्ट करियर को लेकर बोले Sachin Tendulkar

 

close whatsapp