नसीम शाह ने की डेविड वॉर्नर के साथ स्लेजिंग, बल्लेबाज ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

नसीम शाह ने की डेविड वॉर्नर के साथ स्लेजिंग, बल्लेबाज ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 68 रन बनाकर आउट हुए डेविड वॉर्नर।

Naseem Shah and David Warner (Photo Source: Twitter)
Naseem Shah and David Warner (Photo Source: Twitter)

रावलपिंडी में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे के पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की सकारात्मक शुरुआत ने टीम को अच्छा शुरुआत देने में मदद की। उन दोनों ने पहले विकेट के लिए 150 से अधिक रनों की साझेदारी की। हालांकि वॉर्नर 68 रन बनाकर रन आउट हो गए लेकिन उनके पारी के दौरान कुछ मजेदार दृश्य देखने को मिले।

वॉर्नर, जो पहले दो दिनों में बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए दर्शकों के साथ काफी बातचीत करते हुए नजर आए थे, उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान भी उनका भरपूर मनोरंजन किया। हालांकि टेस्ट मैच के तीसरे दिन 35 वर्षीय वॉर्नर गेंदबाजों के साथ काफी बातचीत करते हुए नजर आए।

वॉर्नर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के साथ मजाक-मस्ती करते हुए नजर आए। लेकिन उनके बल्लेबाजी के दौरान युवा गेंदबाज नसीम शाह ने काफी बार उकसाने की कोशिश की। उन्होंने कुछ मौकों पर विशेष रूप से शॉर्ट पिच गेंद से वॉर्नर को डराया उसके बाद दोनों के बीच काफी बातचीत हुई। हालांकि, उसके बदले में शाह को जो मिला वह वॉर्नर की एक मुस्कान थी।

क्या है ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच का हाल?

जहां तक इस टेस्ट मैच का सवाल है तो पाकिस्तान ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की तरफ से अजहर अली और इमाम उल हक ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को 476 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की। पाक के लिए इमाम ने 157 रन बनाए वहीं वहीं अजहर अली ने 185 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। फिलहाल दूसरे दिन के चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 222 रन है। वॉर्नर जहां अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए वहीं उस्मान ख्वाजा भी 97 रन बनाकर पवेलियन लौटे और अपने शतक से चूक गए।

https://www.youtube.com/watch?v=RzIo_F7hXd0&feature=youtu.be

close whatsapp