भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..?
Asia Cup 2023: पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ मुकाबले जीतने के लिए 20-25 ओवर्स में इतने रन बनाने की होगी जरूरत
कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 49 गेंद में छह चौके और चार छक्कों की मदद से 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंद में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाए।
अद्यतन - सितम्बर 10, 2023 6:55 अपराह्न

इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर 4 का शानदार मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बेहतरीन मैच में भारतीय टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की है।
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने काफी अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 121 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 49 गेंद में छह चौके और चार छक्कों की मदद से 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंद में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाए।
हालांकि इस समय कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश हो रही है। तमाम लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि अगर अब भारतीय टीम यहां से बल्लेबाजी नहीं करती है तो पाकिस्तान टीम को मैच जीतने के लिए कितना टारगेट मिलेगा। अभी तक भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में दो विकेट होकर 147 रन बना लिए हैं।
यह होगा पाकिस्तान टीम के लिए टारगेट:
Pakistan's target, if India does not bat again and if play is possible tonight for India to bowl at least 20-24 overs…
in 20 ov: 181
in 21 ov: 187
in 22 ov: 194
in 23 ov: 200
in 24 ov: 206#INDvsPAK#AsiaCup2023— Mohandas Menon (@mohanstatsman) September 10, 2023
अगर अब यहां से भारतीय टीम बल्लेबाजी नहीं करती है और अगर मुकाबला यही से आगे शुरू होता है तो पाकिस्तान टीम को 20 ओवर में 181 रन बनाने की जरूरत होगी। 21 ओवर में उन्हें 187 रनों का लक्ष्य मिलेगा जबकि 22 ओवर में टीम को 194 रन बनाने होंगे। 23 ओवर में पाकिस्तान टीम को 200 रनों का लक्ष्य मिलेगा जबकि 24 ओवर में उनको 206 रन बनाने होंगे।
फिलहाल तमाम लोग यही चाह रहे होंगे कि जल्द से जल्द बारिश पूरी तरह से बंद हो जाए और मुकाबला फिर से शुरू हो पाए। फिलहाल कोलंबो से यही खबर सामने आ रही है की बारिश बंद हो चुकी है लेकिन कवर्स अभी भी मैदान पर हैं। फिलहाल मैच के शुरू होने को लेकर अभी कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है लेकिन बहुत जल्द मैच फिर से शुरू हो सकता है।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो