डेविड वार्नर का बड़ा खुलासा, कहा- वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले मानसिक रूप से नहीं था ठीक
डेविड वार्नर ने अपनी खराब मानसिक हालत का जिम्मेदार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ठहराया है।
अद्यतन - दिसम्बर 24, 2022 8:36 अपराह्न

डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी खराब मानसिक हालत के लिए वह जिम्मेदार है। वार्नर ने ये भी कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ समय पहले खत्म हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान वह पर्थ टेस्ट से पहले मानसिक रूप से ठीक नहीं थे।
गौरतलब है कि कुछ समय से डेविड वार्नर अपने ऊपर लगे आजीवन कप्तानी प्रतिबंध के संबंध में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को लेकर काफी बयान बाजी कर रहे हैं। लेकिन इस मुद्दे को लेकर अभी तक डेविड वार्नर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अभी तक एक मत नहीं हो पाए हैं।
साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर के ऊपर से बैन हटाने को लेकर जिस प्रकिया को चुना है उसकी वजह से वार्नर को काफी मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस ड्रामे के बीच भी इस दिग्गज खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हटने के बारे में नहीं सोचा था।
वार्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर लगाए संगीन आरोप
बता दें कि वार्नर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आजीवन कप्तानी प्रतिबंध मसले की सुनवाई एक कमरे में करना चाहते थे। दूसरी तरफ इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा नियुक्त किए गए कमिश्नर ने सामाजिक तौर पर इसकी सुनवाई की थी।
वहीं इसके बाद डेविड वार्नर ने अपने ऊपर लगे आजीवन कप्तानी प्रतिबंध वाली याचिका को वापिस ले लिया, लेकिन इस दौरान डेविड वार्नर ने काफी मानसिक उत्पीड़न झेला था। साथ ही वार्नर ने ये भी कहा कि उनका क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान बिल्कुल भी समर्थन नहीं किया था। इसके अलावा वार्नर ने कहा कि वह अपने परिवार को क्रिकेट के गंदे कपड़ो की वाशिंग मशीन नहीं बनाना चाहते हैं।
इसके अलावा क्रिकबज के एक कोट के अनुसार 24 दिसंबर को वार्नर ने एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड पर कहा, हम इस मसले पर फरवरी के आस-पास पहुंचे थे, लेकिन मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है कि हम इससे इतनी दूर कैसे चले गए। इसका जबाव सिर्फ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दे सकता है। लेकिन सच में वे किसी को भी जबाव नहीं देते हैं।