विराट कोहली के साथ खेल सकते है डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली के साथ खेल सकते है डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ

David Warner
David Warner of Australia celebrates after reaching his century. (Photo by Scott Barbour/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया टीम के 2 सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जिन्हें क्रिकेट मैदान से 1 साल के लिए बैन कर दिया है जिस कारण वह इस आईपीएल सीजन में भी खेल नहीं सके लेकिन अब ऐसी खबरे आ रही है इन दोनों ही बैन खिलाड़ियों को कोहली की टीम में जगह मिल सकती है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनिंग बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट को गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए कैमरे की नजरों ने पकड लिया जिसके बाद टीम के उस समय कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्रेस कांफ्रेंस में इस बात को काबू कर लिया कि उनकी टीम ने इस बात की रणनीति बनायीं थी कि गेंद के साथ छेड़छाड़ करके मैच में लाभ उठाना चाहते थे.

इसके बाद इस मामले की जांच में टीम के टीम खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोषी पाया जिसमें कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर और ओपनिंग बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट थे जिसकें बाद कैमरून को 9 महीने और बाकी दोनों को 1 साल के बैन की सजा सुनाई गयीं.

जुड़ सकते है विराट की टीम से

Steve Smith of Australia walks out to bat with David Warner. (Photo by Michael Dodge/Getty Images)
Steve Smith of Australia walks out to bat with David Warner. (Photo by Michael Dodge/Getty Images)

स्मिथ और वार्नर इंग्लैंड में काउंटी खेलने के लिए जा सकते है यदि उन्हें इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस बात की इज़ाज़त अपनी तरफ से दे देता है. काउंटी टीम सरे की इन दोनों ही खिलाड़ियों से बात चल रही है जिसके बारे में सरे टीम के वर्तमान कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलिया कोच माइकल डी वेंटो ने इस बात की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कि वेबसाईट पर दी कि वह किसी एक बैन खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकते है और इसके लिए उनकी ईसीबी से बातचीत चल रही है.

डी वेंटो ने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि “यदि एक ऑस्ट्रेलियन होने नाते देखा जायें तो आपको थोडं बहुत क्रिकेट खेलते रहना चाहिए एक स्टेज तक. मुझे नहीं पता कि इन दोनों को इस प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलता है या नहीं. मैं इस बात को जानता हूँ कि उनकी सजा में में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली घरेलू क्रिकेट तक से उन्हें बैन कर दिया गया है.”

विराट भी जुड़े है इसी टीम से

Virat Kohli century
Virat Kohli celebrates his hundred. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम इस साल जुलाई के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है जहाँ पर वहां पर टीम को वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरिज को खेलना है और कप्तान विराट कोहली इस दौरे की तैयारीं के लिए सरे की टीम से काउंटी में खेलने के लिए जायेंगे ताकि वह इंग्लैंड में अपने रिकॉर्ड को सुधार सके.