वार्नर की चोट ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की टेंशन, आखिरी टी-20 मैच से भी हुए बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

वार्नर की चोट ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की टेंशन, आखिरी टी-20 मैच से भी हुए बाहर

दूसरे टी-20 मुकाबले में डेविड वॉर्नर हो गए थे चोटिल।

David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)
David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में आराम दिया गया है और उनकी जगह स्टीव स्मिथ को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। बता दें, दूसरे टी-20 मुकाबले में डेविड वॉर्नर को फील्डिंग करते समय काफी तेज चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने पहले टी-20 मुकाबले में 44 गेंदों में 73 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे थे। दूसरे टी-20 मुकाबले में वो महज 4 रन पर आउट हो गए। तीसरे टी-20 मुकाबले में वॉर्नर की जगह स्टीव स्मिथ को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। बता दें, इंग्लैंड ने इस सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है।

तीसरे टी-20 मैच को अपने नाम करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया टीम

बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में अब बस 2 दिन रह गए हैं और ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इसी के चलते अब टीम कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहेगी। उम्मीद है कि, तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में वॉर्नर की जगह ग्लेन मैक्सवेल को पारी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा। वहीं नंबर चार पर स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने आएंगे।

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI में मात्र एक बदलाव किया है वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने सैम करन और क्रिस जॉर्डन की जगह मार्क वुड और क्रिस वोक्स को अपनी प्लेइंग XI में शामिल किया है।

तीसरे टी-20 मैच के लिए यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

ऑस्ट्रेलिया:

एरोन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड

इंग्लैंड:

जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, मार्क वुड, आदिल राशिद, रीस टॉपले

close whatsapp