एल्गर का सनसनीखेज खुलासा, कहा- 'DRS विवाद के बाद जीत की राह से भटक गई थी टीम इंडिया' - क्रिकट्रैकर हिंदी

एल्गर का सनसनीखेज खुलासा, कहा- ‘DRS विवाद के बाद जीत की राह से भटक गई थी टीम इंडिया’

DRS को लेकर विवाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान हुआ था।

Dean-Elgar
Dean Elgar. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच हाल ही में समाप्त हुए केपटाउन मैच में टेस्ट क्रिकेट रोमांच के अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर था। यह सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच था और दोनों ही टीमों ने लाइन पार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वास्तव में, यह पूरा मुकाबला उतार-चढाव भरा रहा। हालांकि, खेल के तीसरे दिन विवाद एक विवाद ने जमकर सुर्खियां बटोरी।

रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर मैदानी अंपायर मरे इरास्मस द्वारा डीन एल्गर को आउट करार दिए जाने के बाद डीन एल्गर को एक चौंकाने वाला जीवनदान मिला। हालांकि, अंपायर के फैसले के खिलाफ जाकर अश्विन ने DRS लिया लेकिन जहां फैसला आश्चर्यजनक रूप से उनके पक्ष में गया। इसके बाद मैदान पर माहौल काफी गर्म हो गया था और भारतीय खिलाड़ियों ने इस फैसले पर निराशा व्यक्त की।

DRS विवाद से भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान मैच से हट गया था- डीन एल्गर

यहां तक ​​कि मेजबान ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट पर भी घरेलू टीम का पक्ष लेने का आरोप लगा। भारत बाद में सात विकेट से मैच हार गया और उस विवाद के बाद मैदान पर जिस तरह से चीजें हुई उससे अफ्रीकी कप्तान एल्गर काफी खुश हुए। एल्गर का मानना ​​है कि भारत दबाव में गिर गया और इससे मैच दक्षिण अफ्रीका के हाथों में आ गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीन एल्गर ने कहा कि, “यहां एक टीम दबाव में थी और चीजें उनके तरीके से नहीं चल रही थीं, जिसका वो अभ्यस्त नहीं थे। इसी से मैच का रूख हमारी तरफ पलट गया, एक समय के लिए, वो खेल के बारे में भूल गए और टेस्ट क्रिकेट की पेशकश के भावनात्मक पक्ष को और अधिक प्रसारित करने में लगे हुए थे।”

बता दें कि उस हैरान करने वाले फैसले पर अश्विन ने ब्रॉडकास्टर पर सबसे पहले निशाना साधा। DRS का फैसला आने के बाद अश्विन ने स्टंप माइक्रोफोन में कहा कि “आपको जीतने के बेहतर तरीके खोजने चाहिए, सुपरस्पोर्ट,”। यहां तक ​​​​कि अंपायर इरास्मस भी रीप्ले को देखकर अचंभित हुए थे और उन्होंने भी अपना सर हिलाते हुए कहा कि यह असंभव है।

close whatsapp