Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

दिसंबर 14- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Shubman Gill, Mohammad Shami and Shaheen Afridi. (Image Source: Getty Images/X)
Shubman Gill, Mohammad Shami and Shaheen Afridi. (Image Source: Getty Images/X)

1. हिमांशु के शतक और ऑलराउंड प्रदर्शन ने हरियाणा को पहली बार विजय हजारे के फाइनल में पहुंचाया

हरियाणा ने राजकोट में पहले सेमीफाइनल में पांच बार की चैंपियन और मजबूत तमिलनाडु टीम को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। हिमांशु राणा (116*) के नाबाद शतक, युवराज सिंह (65) और अंशुल कंबोज (4/30) के शानदार प्रदर्शन के बदौलत हरियाणा विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ 63 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पाया।

2. मुझे केएल राहुल से 100 गुना ज्यादा बुरा लगता है जब कोई उनको ट्रोल करता है: सुनील शेट्टी

बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने दामाद और भारतीय क्रिकेट केएल राहुल के साथ इमोशनल बॉन्ड के बारे में खुलकर बात की। सुनील शेट्टी ने कहा कि जब तमाम लोग सोशल मीडिया पर केएल राहुल को ट्रोल करते हैं तब भारतीय क्रिकेटर से ज्यादा उन्हें बुरा लगता है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल हारी, फिर भी कप्तान रोहित को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप हारे 1 महीना होने वाला है, लेकिन अभी भी तक फैन्स और खिलाड़ी उस गम से बाहर नहीं निकल पाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी खुलकर बात की है, एक वीडियो में हिटमैन ने टीम के प्रदर्शन और फैन्स को लेकर काफी कुछ बोला है। भले ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थी, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन सबसे ज्यादा शानदार और दमदार रहा था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. विराट कोहली-रोहित शर्मा को पछाड़ यह भारतीय बना 2023 में Google पर सबसे अधिक खोजा जाने वाला क्रिकेटर

Google ने हाल ही में 2023 में विश्व स्तर पर ‘सबसे अधिक सर्च जाने वाले एथलीटों’ के अपने डाटा का खुलासा किया, और हैरान कर देने वाली बात यह है कि टॉप-10 की लिस्ट में न तो बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली और ना ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जगह बना पाए। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सभी को चौंकाते हुए इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. ICC T20I रैंकिंग में सूर्यकुमार की बादशाहत कायम, रिंकू सिंह ने भी लगाई चौंकाने वाली छलांग

भारत के स्टैंड इन T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने नई आईसीसी टी-20 रैंकिंग में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में 36 गेंदों में 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस जबर्दस्त पारी के बाद उनके और अन्य बल्लेबाजों के रेटिंग में बड़ा अंतर हो गया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज 865 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. SA vs IND 2023-24: तबरेज शम्सी ने जूते के साथ दिखाया सूर्यकुमार यादव को पवेलियन का रास्ता! वीडियो हुआ वायरल

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत दूसरे T20I मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 36 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली, जिस पर विराम दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने लगाया। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) के खिलाफ एक्स्ट्रा कवर्स पर बड़ा शॉट खेला, लेकिन लॉन्ग-ऑफ पर मार्को जानसेन को अपना आसान सा कैच थमा बैठे, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर के अनोखे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल छा गए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. कभी माही के ग्लव्स तो कभी डी कॉक की जिद, 4 बड़े किस्से जब खिलाड़ियों से भिड़ गए क्रिकेट बोर्ड

क्रिकेट फील्ड में ऐसा कई बार देखा गया है जब कोई खिलाड़ी किसी चीज का समर्थन करते हुए नजर आते हैं। पिछले कुछ समय से फिलिस्तीन और इसराइल के बीच जंग चली आ रही है जिसमें कई लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ उस्मान ख्वाजा ने गाजा के लोगों के लिए अपना समर्थन काफी अलग तरीके से दिखाने की कोशिश की लेकिन आईसीसी ने उन्हें मना कर दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. वर्ल्ड कप 2023 में यादगार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को सम्मानित कर सकती है भारत सरकार; BCCI ने की खास अपील

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने पिछले महीने संपन्न हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बेहद जबरदस्त और रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया था, जिसके लिए भारत सरकार उन्हें सम्मानित करने वाली हैं। ANI के अनुसार, भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को अर्जुन पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. शाहीन शाह अफरीदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निभाएंगे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, PCB ने तेज गेंदबाज को दिया महत्वपूर्ण पद

14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट शुरू हो रहा है। पहला टेस्ट पर्थ में 14 से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। हालांकि इस टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IPL 2024: परफॉर्मेंस अठन्नी, बेस प्राइस करोड़ों में, इस मिनी ऑक्शन में कोई नहीं खरीदेगा इन पांच प्लेयर्स को

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी-ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है। यह पहली बार होगा जब आईपीएल का ऑक्शन भारत के बाहर आयोजित किया जाएगा। ऑक्शन के लिए टोटल 1166 प्लेयर्स ने खुद को रजिस्टर करवाया है। आपको बता दें कि, सभी 10 टीमों को मिलाकर 77 प्लेयर्स के लिए स्लॉट खाली है, जिनमें से 30 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए रिजर्व है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए