Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

दिसंबर 18- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Mallika Sagar and Team India. (Image Source: X)
Mallika Sagar and Team India. (Image Source: X)

1. IPL 2024 Auction: बला की खूबसूरत हैं आईपीएल ऑक्शनर Mallika Sagar, एक क्लिक में जाने उनके बारे में सबकुछ

आईपीएल के 17वें सीजन की तैयारियों काफी तेजी से चल रही है। 26 नवंबर को खिलाड़ियों की रिलीज और रिटेन लिस्ट के जारी होने के बाद अब खिलाड़ियों की नीलामी होने के लिए एकदम तैयार है। आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर, 2023 को दुबई में होने जा रहा है। तो वहीं इस मिनी ऑक्शन में पहली बार मल्लिका सागर (Mallika Sagar) ऑक्शनर की भूमिका निभाने जा रही हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. AUS vs PAK 2023-24: उस्मान ख्वाजा को सपोर्ट करने आए फैंस को धक्के मारकर मैदान से निकाला गया बाहर, बढ़ सकती है क्रिकेटर की मुश्किलें!

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को 360 रनों से मात दी। हालांकि, इस ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान पहले टेस्ट के चौथे दिन तमाम फैंस को फिलिस्तीन समर्थक संदेशों के बैनर के साथ देखा गया है जिसके बाद उन्हें तुरंत स्टेडियम छोड़ने के लिए कहा गया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत, लेकिन फिर भी फैंस दे रहे हैं प्लेयर्स को गालियां, जानिए पूरा मामला

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि मुकाबले के बाद भारतीय टीम जमकर ट्रोल हो रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. IPL 2024: जम्मू कश्मीर के इन 9 खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी ऑक्शन टेबल पर करेगी झगड़ा, मिलेंगे करोड़ों रुपये!

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा। कुल 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और सभी 10 फ्रेंचाइजी इन पर बोली जरूर लगाना चाहेंगी। आपको बता दें, इस ऑक्शन में 214 भारतीय खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जबकि 119 विदेशी खिलाड़ी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. SA v IND: जो काम आज तक जहीर, बुमराह, श्रीनाथ जैसे गेंदबाज नहीं कर पाए वो आज Arshdeep Singh ने अकेले ही कर दिया

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 17 दिसंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गए। इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों, खासकर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। अर्शदीप सिंह ने इस मैच में अपने वनडे करियर का पहला पांच विकेट हॉल लिया। उन्होंने इस मैच में अपने 10 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर 5 विकेट लिए,और इसी के साथ उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. SA v IND: पहला ODI जीतने के बाद टीम इंडिया को लगा झटका, दौरे के बीच इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगे। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे,स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. BCCI की एक गलती की वजह से बर्बाद हो जाता 25 साल के इस युवा गेंदबाज का करियर, बोर्ड ने समय रहते किया उसमें सुधार

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, इस शानदार टूर्नामेंट का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक लिस्ट का ऐलान किया था जिसमें उन्होंने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाले गेंदबाजों का नाम बताया था। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि इस लिस्ट में युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का भी नाम था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. U19 Asia Cup, 2023: दुबई में दहाड़े बांग्लादेश के शेर, भारत और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों को हराया, अपने नाम किया एशिया कप का खिताब

अंडर 19 एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश की अंडर-19 टीम ने यूएई अंडर 19 टीम को 195 रनों के बड़े अंतर से मात देकर शानदार अंदाज में अंडर 19 एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे श्रेयस अय्यर लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसको देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच के दौरान भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के साथ एक मजेदार घटना घटी। दरअसल भारतीय पारी के 9वें ओवर में श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज Nandre Burger के खिलाफ बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन बल्ला उनके हाथ से छूट गया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. “लोगों ने इसे पर्सनली ले लिया है”- रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनने पर बोले ABD

हाल ही में हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस के लिए नया कप्तान नियुक्त किया गया है, इस खबर को सुनने के बाद मुंबई इंडियंस के फैंस सदमें में हैं क्योंकि सभी का मानना था कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस का कप्तान होना चाहिए। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट दिग्गज एबी डिविलियर्स इस मामले पर अलग राय रखते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए