Evening News Headlines

दिसंबर 23- Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Photo Source: Getty Images
Photo Source: Getty Images

1) टीम इंडिया में संजू सैमसन की जगह को लेकर गौतम ने BCCI से किए गंभीर सवाल

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के आठ साल बाद पहला शतक लगाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और राष्ट्रीय चयन समिति को एक बड़ा संदेश भेजा है। हालांकि, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 को अभी चार साल बाकी है, और टीम इंडिया के वनडे कार्यक्रम को देखते हुए संजू सैमसन की भारतीय क्रिकेट टीम में निरंतरता पर सवाल खड़े हो गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2024: इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की आईपीएल सैलरी को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया विवादित बयान

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने इग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सैलरी को लेकर विवादित और चौंकाने वाला बयान दिया है। एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा सैम करन (Sam Curran) को पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल में जरूरत से ज्यादा पैसा दिया जा रहा है, जितने के वो हकदार नहीं है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) Suryakumar Yadav Injured: सूर्यकुमार यादव के टखने में हुआ ग्रेड II tear, IPL में खेलने पर संशय

 सूर्यकुमार यादव से जुड़ी एक बड़ी खबर कल रात को सामने आई, जिसे सुनकर अब फैंस की चिंताएं बढ़ गई है। स्टार बल्लेबाज टखने में ग्रेड II चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहेंगे। 33 वर्षीय खिलाड़ी सात सप्ताह या फरवरी 2024 तक बाहर रहेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20I में फील्डिंग के दौरान उनके टखने में मोच आने के बाद बल्लेबाज का स्कैन कराया गया था। (पढ़ें पूरी खबर)

4) NZ v BAN: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पहली बार कीवियों को उनके घर में घुसकर वनडे में हराया

आज यानी 23 दिसंबर को नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया। इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। (पढ़ें पूरी खबर)

5) AUS vs PAK: कम नहीं हो रही पाकिस्तान टीम की मुश्किलें, एक और खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर

ऑस्ट्रेलिया गई पाकिस्तान टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार खिलाड़ियों के चोट से जूझ रही पाकिस्तान टीम खुर्रम शहजाद के चोटिल होने की खबर से उबर नहीं पाई थी कि एक और खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) मानसिक थकान की वजह से ईशान किशन ने लिया है क्रिकेट से ब्रेक, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। इस दौरे पर अब तक टी-20 और ODI सीरीज खेली जा चुकी है। अब दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगे। टेस्ट सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने निजी कारणों के चलते सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) टेस्ट मैच जीतना कोहली के लिए क्यों है अलग एहसास?, वीडियो में क्रिकेटर ने खुद किया खुलासा

विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वह आगामी टेस्ट सीरीज में खेलेंगे। हालांकि, 26 दिसंबर से शुरु होने वाले पहले टेस्ट से पहले ही विराट कोहली को फैमिली इमरजेंसी के चलते स्वदेश वापस लौटना पड़ा है। मगर सूत्रों के मुताबिक कोहली सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए समय पर जोहानिसबर्ग वापस आ जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

8) आखिर कब तक टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस को चूना लगाते रहेंगे Hardik Pandya?

भारत के प्रमुख सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर, हार्दिक पांड्या, बांग्लादेश के खिलाफ ODI वर्ल्ड कप 2023 के मैच में गेंद को रोकने की कोशिश करते समय अपने बाएं टखने को चोटिल कर बैठे थे। उसके बाद से हार्दिक पांड्या लगातार क्रिकेट से दूर हैं। कुछ रिपोर्ट की माने तो हार्दिक जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में भी नहीं खेल पाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

9) SA vs IND: उंगली में चोट लगने की वजह से ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Gqeberha में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में फील्डिंग करते समय उंगली में चोट लग गई थी। उन्हें वहां से स्कैन के लिए ले जाया गया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें बचे हुए दौरे से बाहर कर दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp