Evening News Headlines

दिसंबर 25- Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: Twitter)
(Photo Source: Twitter)

1) IPL 2024: ऑन पेपर 15 करोड़, लेकिन असल में 100 करोड़ खर्च करने पड़े मुंबई इंडियंस को Hardik Pandya के लिए

आईपीएल 2024 से पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच हुए ट्रेड ने क्रिकेट जगत में तूफान ला दिया है। टूर्नामेंट के 17वें संस्करण में पांड्या पांच बार के चैंपियन का नेतृत्व करेंगे। इसी बीच हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के साथ ही अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में अटकलें लगाई गई हैं कि मुंबई इंडियंस ने ऑलराउंडर के लिए भारी ट्रांसफर शुल्क दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

2) AUS vs PAK: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा

AUS vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों के बड़े अंतर से हराया था। तो वहीं अब इस सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर, गुरूवार से दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। दूसरी ओर, इस मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) SA vs IND 2023-24: क्या CWC 2023 फाइनल की हार से आगे बढ़ चुके हैं Rohit Sharma-Virat Kohli?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ देने वाली हार के बाद से अपने पहले असाइनमेंट के लिए तैयार हैं। इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने स्वीकार किया कि रोहित और कोहली समेत पूरी टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार से दुखी और निराश थे। (पढ़ें पूरी खबर)

4) पर्थ टेस्ट में कंगारूओं ने बजाया था पाकिस्तानियों का बैंड, आज क्रिसमस पर उन्हीं के लिए सांता क्लॉज बनी शान मसूद की सेना

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में करारी मात झेलने के बाद अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पछाड़ने की तैयारी में हैं। इस बीच, शान मसूद की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, कोचिंग स्टाफ और उनके परिवारों को क्रिसमस की बधाई दी और साथ ही उन्हें उपहार भी दिए। (पढ़ें पूरी खबर)

5) SA vs IND 2023-24: केवल एक स्पिन विकल्प के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए गौतम गंभीर ने चुनी भारत की प्लेइंग XI

India’s tour of South Africa 2023-24, SA vs IND: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट पंडित गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 26 दिसंबर से सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी को अपने ओपनर के रूप में चुना है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) SA v IND: पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर होंगे KL Rahul, हेड कोच Rahul Dravid ने की पुष्टि

टीम इंडिया को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के सामने सबसे बड़ा काम है विकेटकीपर का चयन करना। उन्हें यह चुनना है कि कौन इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग करेगा। (पढ़ें पूरी खबर)

7) लाल गेंद से होगा अब टीम इंडिया का असली ‘टेस्ट’, दिग्गज खिलाड़ियों का भी खत्म होगा रेस्ट

टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर, जहां दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज हो चुकी है। ऐसे में अब टेस्ट सीरीज की बारी है। जिसे लेकर दोनों टीमों ने नेट्स में कड़ी मेहनत शुरू कर दी है, साथ ही इस टेस्ट सीरीज के जरिए भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) विराट कोहली के लिए वर्ल्ड कप की हार हुई पुरानी, अब टेस्ट में लिखेंगे जीत की कहानी

टेस्ट सीरीज के जरिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं, जिसमें से एक नाम बल्लेबाज विराट कोहली का भी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, अब इसी सीरीज के लिए विराट कड़ी मेहनत करने में जुटे हैं और फिर से अपना बेस्ट देने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

9) IND W v AUS W: व्हाइट बॉल सीरीज के लिए हुआ महिला टीम का ऐलान, कुछ अनुभवी प्लेयर्स को मिली जगह

एकमात्र टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपना ध्यान व्हाइट बॉल सीरीज पर केंद्रित करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के बाद, भारत तीन वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगा और उसके बाद तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

10) वर्ल्ड कप हारने और MI की कप्तानी जाने का गम नजर आ रहा है, कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर

वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद से कप्तान रोहित शर्मा अभी तक क्रिकेट के मैदान से दूर थे, लेकिन अब वो लाल गेंद के खिलाफ 22 गज पर वापसी करने जा रहे हैं। जिसे लेकर फैन्स भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर हिटमैन का एक वीडियो सामने आया है जिसे खासा पसंद किया जा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp