Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

दिसंबर 27- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

KL Rahul, Marco Jansen and Faf du Plessis. (Image Source: X)
KL Rahul, Marco Jansen and Faf du Plessis. (Image Source: X)

1. दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत पहले टेस्ट के दौरान मार्को जानसेन ने KL Rahul को स्लेज किया

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) मैदान पर और मैदान के बाहर अपने शांत और मिलनसार व्यवहार के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई जब सेंचुरियन में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट के पहले दिन मार्को जानसेन ने उनका दिमाग खराब करने कोशिश की। इस घटना के दौरान मार्को जानसेन थोड़ा ज्यादा ही जोश में नजर आए और केएल राहुल (KL Rahul) को आक्रामकता में कुछ शब्द कहे, लेकिन स्टार बल्लेबाज ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया।

2. एलन डोनाल्ड का चौंकाने वाला बयान- ‘अपने आखिरी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सब कुछ झोंक देंगे विराट कोहली-रोहित शर्मा’

दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर एलन डोनाल्ड (Allan Donald) ने भविष्यवाणी की है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शायद दक्षिण अफ्रीका के अपने आखिरी दौरे पर हैं, और वे दोनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम पर बुरी तरह से हावी होंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान रवि शास्त्री ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को आसानी से अपने नाम कर सकती है। उनके मुताबिक भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को इसलिए अपने नाम कर सकती है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के पास Vernon Philander नहीं है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. SA vs IND 2023-24: बॉक्सिंग डे टेस्ट में धमाकेदार शुरुआत के बीच टेम्बा बावुमा ने बढ़ाई दक्षिण अफ्रीका की टेंशन

बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की दमदार शुरुआत के बावजूद में मेजबान टीम को तगड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि उनके कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) मैच के पहले ही दिन चोटिल हो गए हैं। बावुमा पहले टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IPL 2024: आईपीएल के टाइटल स्पाॅन्सरशिप से जल्द ही होगी चाइनीज ब्रांड्स की छुट्टी, बीसीसीआई ने जारी की कठोर गाइडलाइंस

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही आईपीएल के टाइटल स्पाॅन्सरशिप के लिए इनविटेशन टू टेंडर (ITT) जारी करने वाली है। बता दें कि बीसीसीआई की ये स्पाॅन्सरशिप डील कुल पांच साल के लिए होगी, जो 2024 से लेकर 2028 तक के आईपीएल के लिए होगी। इसके लिए बीसीसीआई ने प्रतिवर्ष टाइटल राइट्स की कीमत 360 करोड़ रुपए निर्धारित की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. SA vs IND 2023-24: Faf du Plessis ने दक्षिण अफ्रीका में भारत की सबसे बड़ी कमजोरी का खुलासा करते हुए दिया जीत का मंत्र

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने उनके देश में भारत के टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाने के पीछे के कारण का खुलासा किया। फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज अतिरिक्त उछाल के आदी नहीं हैं, इसलिए वे दक्षिण अफ्रीका में संघर्ष करते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल हसी ने उस्मान ख्वाजा को लेकर कही बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी ने उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) की जमकर तारीफ की है। माइकल हसी ने कहा है कि उन्हें इस बात से काफी गर्व है कि उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) इसराइल और फिलीस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के बारे में अपने विचारों के लिए खड़े हुए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. डेविड वार्नर ने मार्कस हैरिस को अपने रिप्लेसमेंट के रूप में चुना

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने युवा खिलाड़ी मार्कस हैरिस की जमकर प्रशंसा की है। यही नहीं अनुभवी बल्लेबाज ने कहा है कि उनके संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की ओपनिंग मार्कस हैरिस कर सकते है। आपको बता दें, इस समय ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. कगिसो रबाडा का पंजा, KL Rahul का महत्वपूर्ण अर्धशतक और बारिश, पहले टेस्ट का पहला दिन काफी रोमांचक तरीके से हुआ खत्म

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच का पहला दिन का खेल खत्म हो चुका है। बारिश की वजह से पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल सिर्फ 59 ओवर का ही हो पाया जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 208 रन बनाए। आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले टेस्ट मैच में गेंदबाजी का फैसला किया। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. MI SWOT Analysis: IPL 2024 के लिए क्या है मुंबई की ताकत और कमजोरी, किसके पास होगा मौका? पूरा विश्लेषण देखिए यहां

मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल पांच-पांच बार आईपीएल खिताब को अपने नाम किया है। हालांकि, मुंबई ने साल 2020 के बाद क्वालिटी क्रिकेट नहीं खेला है, तो वहीं पिछले तीन सालों में चेन्नई ने कुल दो बार खिताब को अपने नाम किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए