दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, बनीं महिला टी20आई और वनडे में 150 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज

दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, बनीं महिला टी20आई और वनडे क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज

दीप्ति ने यह कारनामा श्रीलंका के खिलाफ जारी तीसरे टी20 मैच में कर दिखाया

Deepti Sharma (Image Credit- Twitter X)
Deepti Sharma (Image Credit- Twitter X)

भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज 26 दिसंबर, शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं, इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

कप्तान के इस फैसले के बाद पूरी टीम ने कमाल की गेंदबाजी की, जिसमें अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने चार ओवरों में महज 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इन विकेट्स के साथ ही अब दीप्ति महिला टी20 इंटरनेशनल और वनडे क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं।

इस मैच से पहले दीप्ति के नाम टी20आई में 148 विकेट दर्ज थे, तो वहीं जैसे ही मुकाबले में उन्होंने चमारी अटापट्टू, कविशा दिलहरी और मालशा शेहानी के विकेट हासिल किए, वैसे ही उन्होंने इस रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया।

साथ ही इन विकेट्स के साथ अब दीप्ति महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई है। दीप्ति के 131 मैचों में कुल 151 विकेट हो गए हैं। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट हैं, जिन्होंने 123 मैचों में 6.4 की शानदार इकाॅनमी से कुल 151 विकेट हासिल किए हैं।

महिला T20i में सबसे ज्यादा विकेट

नाम मैच विकेट इकाॅनमी
दीप्ति शर्मा 131 151* 6.1
मेगन शूट 123 151 6.4
हेनरिट इशम्यू 117 144 4.3
निदा डार 160 144 5.7
सोफी एसलटन 101 142 6

भारत को सीरीज नाम करने के लिए 113 रनों की जरूरत

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो श्रीलंका की महिला टीम ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 112 रन बनाए हैं। भारत की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। रेणुका सिंह ठाकुर ने 4 और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट हासिल किए।

तो वहीं, भारत को मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए 113 रनों की जरूरत है। अगर हरमन एंड कंपनी यह मैज जीतने में सफल रही, तो वह जारी टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाते हुए, सीरीज को भी अपने नाम कर सकती है।

close whatsapp