Delhi Capitals के खिलाड़ियों का ऐसा हुआ स्वागत, जैसे टीम कोई जंग जीत के आई थी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Delhi Capitals के खिलाड़ियों का ऐसा हुआ स्वागत, जैसे टीम कोई जंग जीत के आई थी

Delhi Capitals ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात को 6 विकेट से हराया था।

DC Team (Image Credit- Instagram)
DC Team (Image Credit- Instagram)

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली Delhi Capitals जीत की पटरी पर लौट आई है, जहां इस टीम ने गुजरात के खिलाफ धमाकेदार क्रिकेट खेलते हुए बाकी की टीमों को टेंशन दे दी है। इस बीच टीम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो खिलाड़ियों के होटल पहुंचने का है और वीडियो में टीम का गजब स्वागत किया गया है।

अंक तालिका पर Delhi Capitals ने लगाई लंबी छलांग

दूसरी ओर Delhi Capitals ने गुजरात को बड़े अंतर से हराया है, ऐसे में पंत की टीम की रन रेट काफी सुधार हो गया है। जिसके बदौलत इस टीम ने अंक तालिका पर सीधे 9वें स्थान से 6वें स्थान पर छलांग लगाई है, वहीं दिल्ली टीम 7 में से 3 मैच जीत चुकी है और 4 में पंत की सेना को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन टीम ने पिछले 2 मैच लगातार अपने नाम किए हैं और टीम गजब लय में नजर आने लगी है, वहीं अब दिल्ली का अगला मैच 20 अप्रैल को SRH से होगा।

Delhi Capitals के खिलाड़ी खुद हैरान थे अपना स्वागत देख

*Delhi Capitals ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात को 6 विकेट से हराया था।
*जिसके बाद टीम के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो किया गया है पोस्ट।
*जिसमें होटल पहुंचे DC टीम के खिलाड़ियों का गुलाब के फूलों से किया स्वागत।
*इस दौरान खिलाड़ियों ने काटा केक और किया एक-दूसके का मुंह मीठा।

एक नजर Delhi Capitals के इस नए वीडियो पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

मैच के बाद कोच साहब ने खिलाड़ियों से क्या बात की?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

आज कौनसी टीमें होने वाली हैं आमने-सामने?

वहीं आज IPL 2024 में सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा, जहां पंजाब टीम का सामना MI टीम से होगा। हाल ही में पंजाब टीम राजस्थान से काफी क्लॉज मैच हारकर आ रही है, तो दूसरी मुंबई टीम भी अपने आखिरी मैच में चेन्नई से हारी थी। ऐसे में आज दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है, वैसे स्टार खिलाड़ियों से लबरेज इन दोनों टीमों ने अभी तक काफी निराश किया है और नामी खिलाड़ी फेल होते नजर आ रहे हैं।

close whatsapp