BCCI का जन्मस्थान कहे जाने वाले Roshanara Club को DDA ने किया सील, पढ़ें पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI का जन्मस्थान कहे जाने वाले Roshanara Club को DDA ने किया सील, पढ़ें पूरी खबर

Roshanara Club की स्थापना 1922 में की गई थी।

Roshanara Club (Image Credit- Twitter)
Roshanara Club (Image Credit- Twitter)

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के अधिकारियों ने शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली के शक्ति नगर स्थित रोशनरा क्लब (Roshanara Club) को सील कर दिया है और अपना कब्जा घोषित कर दिया। बता दें रोशनरा क्रिकेट क्लब दिल्ली के कुछ पुराने क्रिकेट क्लबों में शामिल है, जिसकी स्थापना 1922 में की गई थी। तो वहीं इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का जन्मस्थान कहा जाता है।

दूसरी ओर डीडीए द्वारा क्लब सील करने पर रोशनरा क्लब के जनरल सेकेट्ररी राजन मानचंद ने हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार कहा- हमारे पास दो लीज थी, एक 1922 और दूसरी 1928। हर 30 साल में इस लीज का नवीकरण होता है।

हमारी पहली लीज 2012 में खत्म हो गई थी, जिसके बाद हमने जिसके बाद आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) से साथ बातचीत की, और हमने लीज बढ़ाने का अनुरोध किया। इसके बाद हमें 6 महीने का विस्तार मिल गया। इसके बाद एक और लीज 2018 में खत्म हो गई। इसके बाद हमने दोबारा मंत्रालय को चिठ्ठी भेजी और उसमें कहा गया कि सरकार इसको लेकर एक नीति बनाएगी, इसलिए हमारे साथ सही से व्यवहार किया जाए।

साथ ही राजन मानचंद ने कहा- अभी 6 महीने पर डीडीए का एक नोटिस क्लब के पास आया, जिसमें कहा गया था कि 6 महीने में इमारत को खाली कर दें। डीडीए से नोटिस मिलने के बाद हम हाईकोर्ट गए और कोर्ट ने कहा कि इस पर निचली अदालत फैसला करेगी। निचली अदालत ने हमारी अर्जी को खारिज कर दिया। लेकिन हमें 6 अक्टूबर तक का हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर मिल गया है। लेकिन इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे डीडीए अधिकारी क्लब पर कब्जा करने और सील करने के लिए पहुंंचे।

दूसरी ओर, क्लब को सील करने को लेकर डीडीए के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा- इसमें कोई अवैधता नहीं है और मामला अदालत के संज्ञान में है। पूरी प्रकिया को कानून के दायरे में रहकर किया जा रहा है।

देखें क्लब को सील करने पहुंचे डीडीए अधिकारियों की वीडियो

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: वर्ल्ड कप में Virat Kohli को आउट करने के सपने देख रहा है ये नीदरलैंड का क्रिकेटर

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए