एशिया कप 2023 से पहले भारत को बड़ा झटका, युवा बल्लेबाज के बाएं अंगूठे में हुआ फ्रैक्चर - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2023 से पहले भारत को बड़ा झटका, युवा बल्लेबाज के बाएं अंगूठे में हुआ फ्रैक्चर

पडिक्कल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया और सर्जरी करानी पड़ी।

Devdutt Padikkal (Image Credit- Twitter)
Devdutt Padikkal (Image Credit- Twitter)

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने कंफर्म किया है कि उनके बाएं अंगूठे की सर्जरी हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और कहा कि वह जल्दी ही वापसी करेंगे। उनके चोट का खुलासा होने के बाद फैन्स हैरान रह गए।

देवदत्त पडिक्कल ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, बस एक त्वरित अपडेट। मेरे बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया और सर्जरी करानी पड़ी। ठीक होने की राह शुरू हुई और मैं जल्द ही मैदान पर वापसी का इंतजार नहीं कर सकता।

पडिक्कल ने किया ट्वीट-

 

बता दें कि भारत के इस युवा क्रिकेटर को उनके प्रदर्शन के लिए काफी तारीफें मिली हैं। मैदान पर उनके शानदार शॉट्स और संयमित बल्लेबाजी लोगों को काफी आकर्षित करती है। वह भारत के भविष्य के रूप में देखे जा रहे हैं।

पडिक्कल हाल ही में बहुप्रतीक्षित महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 टूर्नामेंट में सबसे वैल्यूएबल प्लेयर रहे। नीलामी में गुलबर्ग मिस्टिक्स ने उन्हें 13.2 लाख रुपये में अपने टीम में शामिल किया। इस तरह वह टूर्नामेंट के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

देवदत्त पडिक्कल को आखिरी बार देवधर ट्रॉफी में साउथ जोन के लिए खेलते हुए देखा गया था। हालांकि, टूर्नामेंट में वह कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने दो पारियों में क्रमश: 17 और 2 रन का स्कोर बनाया। अब अंगूठे की चोट के कारण वह मैदान से कुछ समय के लिए दूर रहेंगे, लेकिन उन्होंने जल्द वापसी की बात कही है। इससे उनके फैन्स को सांत्वना मिलेगी।

बता दें कि देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2023 में राजस्थान के लिए खेले, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। उन्होंने 11 मुकाबलों में 26.10 की औसत से सिर्फ 261 रन बनाए। जिसमें 52 सर्वोच्च स्कोर था।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के दूसरे हॉफ में दमदार प्रदर्शन के पीछे क्रिस वोक्स की भूमिका अहम’, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का बयान

close whatsapp