केएल राहुल हुए पांचवें टेस्ट से बाहर, देवदत्त पडिक्कल करेंगे डेब्यू

IND vs ENG: केएल राहुल धर्मशाला टेस्ट मैच से बाहर! इस कर्नाटक के बल्लेबाज को मिलेगा डेब्यू का मौका

स्पेशलिस्ट डॉक्टर से सलाह लेने के लिए लंदन गए हैं केएल राहुल।

Devdutt Padikkal (Image Source: X)
Devdutt Padikkal (Image Source: X)

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त लेने के बाद, भारत 07 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट में अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकता है। सीरीज में अब तक पहले ही चार प्लेयर्स डेब्यू कर चुके हैं, ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट पांचवां डेब्यू कैप देवदत्त पडिक्कल को सौंप सकता है।

दरअसल अब कुछ रिपोर्ट्स में ये बात सामने आ रही है कि, अगर केएल राहुल समय पर मैच फिटनेस हासिल नहीं करते हैं तो ऐसे में देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू कैप मिल सकता है। आपको बता दें कि, राहुल, जिन्होंने हैदराबाद में सीरीज का पहला टेस्ट खेला था, वो दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत के बाद बाद के तीन मैचों से बाहर हो गए थे।

केएल राहुल नहीं हुए फिट तो देवदत्त पडिक्कल करेंगे टेस्ट डेब्यू

31 वर्षीय केएल राहुल हाल ही में एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर से सलाह लेने के लिए लंदन गए, जिन्होंने पिछले साल उनके क्वाड्रिसेप्स का ऑपरेशन किया था। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, भारतीय टीम धर्मशाला के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेने से पहले शनिवार, 02 मार्च को चंडीगढ़ में इकट्ठा होगी। तब तक राहुल के पूरी तरह से फिट होने की संभावना बहुत कम है, ऐसे में अब पडिक्कल को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सेलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने रांची टेस्ट के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़, कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मीटिंग की। लंदन में एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर से सलाह लेने के राहुल के फैसले के बाद, यह निर्णय लिया जाएगा कि टीम मैनेजमेंट पडिक्कल के साथ आगे बढ़ेगी या नहीं।

पडिक्कल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 31 मैचों में 44.54 की औसत से छह शतक और 12 अर्धशतक के साथ 2227 रन बनाए हैं। मौजूदा रणजी ट्रॉफी 2024 में, वह कर्नाटक के लिए चार मैचों में तीन शतकों के साथ 92.66 की औसत से 556 रन बनाकर टॉप रन-स्कोरर हैं।

close whatsapp