IPL 2024 से बाहर हो सकता है CSK का ये मैच विनर

न्यूजीलैंड के इस स्टार प्लेयर ने बढ़ाई CSK की टेंशन, IPL 2024 शुरू होने से ठीक पहले……

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20I में डेवोन कॉनवे को लगी थी चोट।

Devon Conway (Photo Source: Getty Images)
Devon Conway (Photo Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज को ऑकलैंड के ईडन पार्क में दूसरे T20I के दौरान टीम के लिए विकेटकीपिंग करते समय बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई। चोट लगने के बाद कॉनवे को खेल का मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी जगह फिन एलन को विकेटकीपिंग करना पड़ा।

उसके बाद 32 वर्षीय सलामी बल्लेबाज टीम के लिए बल्लेबाजी करने नहीं आ सके और 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 102 रनों पर ऑलआउट हो गई। चोट लगने के बाद वह तुरंत एक्स-रे के लिए गए और फिर पता चला कि उन्हें कोई भी फ्रैक्चर नहीं है। कॉनवे टीम में शामिल होने के लिए मैदान पर लौट आए लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मैदान पर भेजकर जोखिम नहीं उठाया।

डेवोन कॉनवे की जगह टिम सीफ़र्ट को किया गया टीम में शामिल

अब कीवी टीम मैनेजमेंट ने यह जानकारी दी है कि डेवोन कॉनवे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20I में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह टिम सीफर्ट को टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले, सीफर्ट को चोट की वजह से सीरीज से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, उन्होंने शनिवार (24 फरवरी) को आयोजित फिटनेस टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिया है और वह आगे बढ़ने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं।

सीफर्ट ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कीवी टीम के लिए 56 मैच खेले हैं और 134.67 की स्ट्राइक रेट से 1204 रन बनाए हैं। सीफर्ट के शामिल होने से न्यूजीलैंड को कॉनवे की अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग का विकल्प मिल जाएगा। सीफर्ट ने अपने टी-20 करियर में आठ अर्धशतक बनाए हैं और उनके पास आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप से पहले उनके पास खुद को साबित करने का मौका होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के दौरे पर खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरा टी-20 मैच जीतकर सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

close whatsapp