धर्मेंद्र के निधन के बाद मोहम्मद सिराज से जुड़ा उनका एक पुराना ट्वीट हुआ वायरल

धर्मेंद्र के निधन के बाद मोहम्मद सिराज से जुड़ा उनका एक पुराना ट्वीट हुआ वायरल

धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

मोहम्मद सिराज धर्मेंद्र (Image credit Twitter - X)
मोहम्मद सिराज धर्मेंद्र (Image credit Twitter – X)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके जाने से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक है, क्योंकि धर्मेंद्र सिर्फ एक स्टार नहीं थे, बल्कि इंडस्ट्री की एक ऐसी पहचान थे, जिन्होंने दशकों तक अपने अभिनय, सादगी और मजबूत व्यक्तित्व से लोगों का दिल जीता।

उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी यादें और पोस्ट फिर से उभरकर सामने आ रही हैं। इन्हीं में से एक पोस्ट इन दिनों बहुत वायरल हो रही है, जो उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए लिखी थी।

यह पोस्ट सिराज के मुश्किल समय से जुड़ी थी, जब उनके पिता का निधन हो गया था, लेकिन सिराज फिर भी भारत के लिए मैदान पर डटे रहे और टीम का साथ नहीं छोड़ा। यह वही मैच था, जिसमें टीम इंडिया ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

सिराज के लिए धर्मेंद्र की भावुक पोस्ट फिर वायरल

धर्मेंद्र ने उस भावुक पल को महसूस करते हुए सिराज के लिए एक दिल छू लेने वाला संदेश लिखा था – दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिए तुम देश की आन के लिए खेलते रहे… बेटा, तुमने अपने पिता की सीख को जिंदा रखा है।

धर्मेंद्र ने सिराज को भारत का बहादुर बेटा कहा था और उनकी हिम्मत की खुले दिल से तारीफ़ भी की थी। उनकी यह पोस्ट एक बार फिर वायरल हो रही है क्योंकि यह बताती है कि धर्मेंद्र सिर्फ पर्दे पर ही हीरो नहीं थे, बल्कि असल जिंदगी में भी बेहद संवेदनशील और बड़े दिल वाले इंसान थे। उन्हें दूसरों की मेहनत, संघर्ष और भावनाएँ पूरी तरह समझना आता था।

धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड में एक ऐसा खालीपन पैदा हो गया है जिसे भरना मुश्किल है। उन्होंने अपने जीवन में जो सरलता, प्यार और सकारात्मकता दिखाई, वह उन्हें एक महान इंसान बनाती है।

आज इंडस्ट्री, उनके साथी कलाकार, उनके प्रशंसक और पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। उनकी यह छोटी सी पोस्ट भी आज लोगों को यही याद दिला रही है कि धर्मेंद्र जैसा इंसान सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि दिलों में बसने वाला कलाकार था।

close whatsapp