IND vs WI: ध्रुव जुरेल के बल्ले से निकला ऐतिहासिक शतक, बन गए ऐसा करने वाले 12वें खिलाड़ी 

IND vs WI: ध्रुव जुरेल के बल्ले से निकला ऐतिहासिक शतक, बन गए ऐसा करने वाले 12वें खिलाड़ी 

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में जुरेल ने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है।

Dhruv Jurel (Image Credit- Twitter X)
Dhruv Jurel (Image Credit- Twitter X)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। तो वहीं, मुकाबले में आज 3 अक्टूबर के दिन टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

भारतीय टीम की ओर से तीन खिलाड़ियों ने शतक लगाए और रिकाॅर्ड बुक में अपने नाम दर्ज कराए, जिसमें घर पर केएल राहुल का 9 साल बाद टेस्ट शतक भी शामिल है। तो वहीं, इस टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से बतौर विकेटकीपर जगह पाने वाले ध्रुव जुरेल ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका है।

बता दें कि मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए जुरेल ने 210 गेंदों में 15 चौके व 3 छक्कों की मदद से 125 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। यह टेस्ट क्रिकेट में जुरेल का पहला शतक भी था। इसके साथ ही वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले बतौर विकेटकीपर कुल 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। जुरेल ने धोनी-पंत की खास लिस्ट में भी जगह बना ली है।

भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज

1. विजय मांजरेकर

2. बुधि कुंदरन

3. फारुख इंजीनियर

4. सैयद किरमानी

5. नयन मोंगिया

6. दीपदास गुप्ता

7. अजय रत्रा

8. एमएस धोनी

9. रिद्धिमान साहा

10. ऋषभ पंत

11. केएल राहुल

12. ध्रुव जुरेल

दूसरे दिन के बाद भारत ने 286 रनों की बढ़त हासिल की

अहमदाबाद में जारी इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो भारत ने दूसरे दिन की समाप्ति पर 128 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर कुल 448 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रवींद्र जडेजा 1044* और वाॅशिंगटन सुंदर 9* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

भारत की ओर से केएल राहुल ने 100, कप्तान शुभमन गिल ने 50, यशस्वी जायसवाल ने 36 और ध्रुव जुरेल ने 125 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, साई सुदर्शन सिर्फ 7 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए।

close whatsapp