यशस्वी ने बीच इंटरव्यू में किया Dhruv Jurel को खूब परेशान, नहीं देने दिए सवालों के जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

यशस्वी ने बीच इंटरव्यू में किया Dhruv Jurel को खूब परेशान, नहीं देने दिए सवालों के जवाब

Dhruv Jurel का टीम इंडिया के इंस्टा पर इंटरव्यू आया सामने।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

इंंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों से लबरेज है, Dhruv Jurel, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान सहित कई खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा है। जिसमें से कई खिलाड़ियों को अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार है, इस लिस्ट में ध्रुव का नाम भी आता है और उन्हें लेकर टीम के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो आया है।

Dhruv Jurel और यशस्वी पुराने दोस्त हैं

टीम इंडिया में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलकर सीनियर टीम में आए हैं। Dhruv Jurel और यशस्वी जायसवाल का नाम भी उस लिस्ट में शामिल है, जहां ये दोनों खिलाड़ी पुराने दोस्त हैं और दोनों ने साथ में टीम इंडिया से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था। उस समय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग थे और टीम इंडिया को फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली थी।

जब कैमरे के सामने यशस्वी ने कर दिया Dhruv Jurel की नाक में दम

*Dhruv Jurel का टीम इंडिया के इंस्टा पर इंटरव्यू आया सामने।
*इस दौरान उन्हें यशस्वी जायसवाल ने किया काफी ज्यादा परेशान।
*इंटरव्यू के दौरान दोनों खिलाड़ी हंसी-मजाक करते हुए आए नजर।
*साथ इस इंटरव्यू में ध्रुव ने टीम बस को लेकर किया मजेदार खुलासा।

एक नजर  Dhruv Jurel के उस खास इंटरव्यू पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

टीम इंडिया की जर्सी में इस खिलाड़ी की तस्वीर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)

अपने पिता को लेकर दिया बयान

वहीं इस इंटरव्यू के दौरान ध्रुव जुरेल ने अपने पिता को लेकर भी बयान दिया, उन्होंने कहा कि उन्हें अगर टीम इंडिया की टेस्ट कैप मिलती है तो वो ये कैप अपने पिता को समर्पित करेंगे। साथ ही ध्रुव ने कहा की- मेरे पिता मेरे हीरो हैं और जब कुछ समझ नहीं आता मैं उनसे बात कर लेता हूं। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किल समय का सामना किया है और इसे लेकर वो कई बार बात भी कर चुके हैं। अब देखना अहम होगा कि क्या ध्रुव को टेस्ट डेब्यू का मौका मिलता है या नहीं।

close whatsapp