ईशान किशन पर ICC लगा सकता है बैन! श्रीलंका के खिलाफ मैच में की थी बेईमानी, दो दिन बाद सामने आया वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

ईशान किशन पर ICC लगा सकता है बैन! श्रीलंका के खिलाफ मैच में की थी बेईमानी, दो दिन बाद सामने आया वीडियो

श्रीलंका के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने की थी धीमी बल्लेबाजी।

Ishan Kishan (Photo Source: Twitter)
Ishan Kishan (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 में श्रीलंका और भारत के बीच रोमांचक मुकाबला 12 सितंबर को कोलंबो में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी लचर रहा। सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा और शुभमन गिल को छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। जिसमें से एक नाम ईशान किशन का भी है।

लेकिन अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ ईशान किशन एक और वजह से अब सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद फैंस किशन के ऊपर बेईमानी का आरोप करने लगा रहे हैं। आपको बता दें कि ये वीडियो भारत-श्रीलंका मैच की है।

क्या ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ फील्डिंग में बाधा डाली?

दरअसल उस मैच के दौरान शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिए। सभी की निगाहें फिर से ईशान किशन पर थीं क्योंकि पारी को फिर से संवारने का काम उनके हाथ में था। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर 63 रन की साझेदारी की। हालांकि, कुछ फैंस के अनुसार, अगर भारत की पारी के 25वें ओवर में किशन ने जो किया अगर उसके लिए उन्हें आउट दिया जाता तो साझेदारी पहले ही टूट सकती थी।

दरअसल धनंजय डी सिल्वा के ओवर की दूसरी आखिरी गेंद पर ईशान किशन ने बिना रन लिए एक डिफेंसिव शॉट खेला, फील्डर ने तेजी से गेंद उठाई और विकेटकीपर की ओर फेंकी, किशन बीच में आए और गेंद को हाथ से पकड़ ली। कई लोगों के अनुसार, यह फील्डिंग को रोकने का मामला था और किशन बच गए क्योंकि श्रीलंका ने अपील नहीं की। अब सभी के मन में ये सवाल है कि, क्या उन्होंने सच में फील्डिंग रोकी?

आपको बता दें कि, जब ईशान किशन ने गेंद को पकड़ा तो वह पहले से ही अपनी क्रीज में थे। अगर वह क्रीज से बाहर खड़े होकर इसी तरह की हरकत करते तो उन्हें आउट दे दिया जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

यहां देखिए वो वीडियो

यह भी पढ़ें: World Cup से पहले Ben Stokes ने अपनी वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

close whatsapp