'सोचा नहीं था सीजन का अंत ऐसा होगा'- WPL से बाहर होने के बाद बेहद निराश दिखी RCB कप्तान स्मृति मंधाना - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘सोचा नहीं था सीजन का अंत ऐसा होगा’- WPL से बाहर होने के बाद बेहद निराश दिखी RCB कप्तान स्मृति मंधाना

WPL के पहले सीजन में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर 8 में से 2 ही मुकाबले जीत पाई।

Smriti Mandhana (Photo Source: Twitter)
Smriti Mandhana (Photo Source: Twitter)

महिला प्रीमियर लीग 2023 के  ग्रुप स्टेज मुकाबले खत्म हो चुके हैं। 24 मार्च को लीग का प्लेऑफ मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। मुकाबला जीतने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ WPL का पहला फाइनल खेलती हुई नजर आएगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा।

लीग की शुरूआत में टीम को लगातार पांच मुकाबले हारने पड़े। लीग के आखिरी मुकाबले में टीम जीत के साथ सीजन को खत्म करना चाहती थी। लेकिन मुंबई इंडियंस ने RCB के इस सपने को भी पूरा नहीं होने दिया। इसी बीच निराशाजनक सीजन के बाद स्मृति मंधाना अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रही है।

हम टॉप-3 में नहीं पहुंच पाए- स्मृति मंधाना

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन शुरू होने से पहले चर्चा जोरों पर थी कि RCB पहले सीजन का खिताब जीत सकती है। क्योंकि टीम में एलिस पेरी, स्मृति मंधाना जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन टीम शुरूआत से ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने में नाकाम रही।

स्मृति मंधाना ने RCB मैच डे पर बात करते हए कहा, ‘जिस तरह की टीम हमारे पास है उस हिसाब से कभी नहीं सोचा था कि हमारे सीजन का अंत इस प्रकार होगा। जाहिर सी बात है कि हम निराश हैं कि हमारी टीम टॉप-3 में नहीं पहुंच पाई। लेकिन मुझे लगता है कि यह पहला सीजन है अभी भी एक खिलाड़ी, एक टीम और एक कप्तान के तौर पर काफी कुछ सीखना बाकी है।’

मेरा फॉर्म टूर्नामेंट में अच्छा नहीं था- स्मृति मंधाना

रॉयल चैंलजर्स बैंगलोर लीग के पहले सीजन में 8 में से सिर्फ दो ही मुकाबले जीत पाई। अगले सीजन में टीम की वापसी को लेकर बात करते हुए स्मृति मंधाना ने कहा, ‘अभी हमें पता है कि हम कहां गलत गए हैं। हमें शुरूआती पांच मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। इस चीज से हमें बड़ी सीख लेने की जरूरत है।’

इसके अलावा स्मृति मंधाना ने अपने खराब फॉर्म को लेकर बात करते हुए कहा, ‘पहले चार मैचों में हम अपनी गेंदबाजी को लेकर स्ट्रगल कर रहे थे। और मेरा फॉर्म भी टूर्नामेंट में अच्छा नहीं था। इसलिए मुझे इसे भी जिम्मेदार ठहराने की जरूरत है।’

close whatsapp